Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


 पंकज जैन
 टकरावद;- मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गोपालपुरा द्वारा गांव में कराई जा रही नाली निर्माण को  ग्रामीणों ने घटिया व मापदण्डों के अनुसार नही बनाने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया  कि ग्राम पंचायत द्वारा जो नाली बनाई गई है वह सही तरीके से नहीं बनाई गई है कहीं पर ढाल दे रखा है तो कहीं पर उची नीची नाली बना रखी है और नाली में घटिया निर्माण भी किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नाली में कम से कम 50 घरो का पानी आता है लेकिन नाली इतनी पतली बनाई है कि उसमें इतना पानी आई नहीं पाता और नाली   निर्माण में घटिया निर्माण हो रहा है ग्राम पंचायत द्वारा 14वे वित्त की राशि 1 लाख 18 हजार से इस नाली का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है
वही ग्राम पंचायत में स्वच्छता भारत अभियान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है स्कूल के सामने लोगों ने रोडिया कर रखी है जिससे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है पूरे गांव में कहीं स्वच्छता नहीं दिख रही

इनका कहना;-मेरे पास अधिक पंचायते होने से में देख नही पाया रक्षाबंधन के बाद जाकर देखूंगा अगर ग्रामीण संतुष्ट नही है तो ग्राम पंचायत से नाली ठीक करवाएगे
       सुनील माहौर
उपयन्त्री जनपद पँचायत 
  मल्हारगढ
Chania