Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

लोगों ने उडाया लॉक डाउन का मखोल
मंदसौर जनसारंगी।
रविवार को कोरोना से मंदसौर के एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गोल चौराहा क्षेत्र का बताया जा रहा है। उधर 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।जिसमें निजी अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है। इसके बाद मंदसौर मेंएक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है तथा कुल पॉजीटिव 526 हो चूके है। तथा कोरोना से 18वी मौत बताई जा रहीं है। दूसरी तरफ लगातार कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद भी लोक रविवार के लॉक डाउन का भी मखोल उडा रहे है। पुलिस की कम होती सख्ती के चलते लोग पिकनिक मना रहे है और होटल आदि व्यापार भी हो रहे है जहां भीड़ भी आ रहीं है।
जानकारी के अनुसार गोल चौराहा क्षेत्र के रहने वाले संजय तिवारी को करीब 10 दिन पहले तबियत खराब होने पर परिजन इंदौर उपचार के लिये ले गये थे जहां इनका कोरोना सेम्पल भी पॉजीटिव आया था। रविवार को इनकी मौत हो गई। हालांकि मंदसौर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की क्योंकि तिवारी सीधे इंदौर ही उपचार के लिये गये थे और वहीं इनका सेम्पल लिया गया था। श्री तिवारी की मौत के बाद मंदसौर में कोरोना से 18 वी मौत है जबकी अधिकारिक रूप से अभी भी 11 मौत की ही पुष्टि की जा रहीं है। रविवार को मंदसौर की ट्रू नॉट लेब से एक व्यक्ति की पॉजीटिव रिर्पोट आई है जिसमें मंदसौर के एक नीजि अस्पताल की नर्स जो कीला रोड पर रहती है पॉजीटिव है इसके अलावा रतलाम लेब से आई रिर्पोट में 11 पॉजीटिव है जिसमें भावगढ़ में 20 साल की युवती, मूंदड़ी में 19 साल की युवती,पिपलिया में 68 साल के वृध्द, 35 साल की महिला, 4 साल और 2 साल की बचची तथा नारायणगढ़ में 15 साल की युवती,सुवासरा में 64 साल का व्यक्ति,43 साल का पुरूष,23 साल की युवती तथा 33 साल का पुरूष शामिल है।
उधर रविवार को शहर में लॉक डाउन था जिसमें मुख्य बाजारों में तो दूकाने पूरी तरह से बंद थी लेकिन संजीत नाका सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही चालु थी कुछ होटले भी खुली थी। पूरे दिन लोग बाजार में घूमते हुए दिखाई दिये इसके अलावा तेलिया तालाब  पर भी पहुंचे जबकी कोरोना संक्रमण के कारण बेवजह घर से बाहर निकलना मतलब कोरोना को आमंत्रण देना है बावजूद इसके लोग समझ नहीं रहे है और लॉक डाउन का मखौल उडा रहे है।


Chania