Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

महंगी बाईक पर जा रहे शराबी को पकड़ा, कईयों पर हुई चालानी कार्रवाहीं
मंदसौर जनसारंगी।
 लंबे समय से सडक़ों पर तेज बाइक चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहीं कारण है कि सडक़ों पर बाइक से रेस लगाने वाले या नाबालिग वाहन चालकों के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। हालांकि अब यातायात पुलिस ने मुहिम शुरु की है। जिसमें तेज गति से वाहन चलाने वाले युवाओं और नाबालिगों पर लगाम कसी जाएगी। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी अब खैर नहीं। शुरुआत में यह अभियान एक सप्ताह के लिए शुरु किया गया है। कल से शुरु हुए अभियान में  शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने पौने दो लाख की बाइक पर शराब पीकर जा रहे एक रईसजादे को भी पकड़ा। जिसकी बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा दो दर्जन पर चालानी कार्रवाई भी की है।
शहर में युवा और नाबालिगों के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कारण कई सडक़ हादसे हो चुके हैं। विशेषकर रात के समय कुछ चुनींदा जगहों पर बाइक सवारों का आतंक खासा तंग कर रहा है। आम आदमी और राहगिरों के लिए यह परेशानी का सबब बन रहा है। अब इसको लेकर यातायात पुलिस ने एक अभियान शुरु किया है। गुरुवार से शुरु हुए अभियान में पुलिस ने स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड और बीपीएल चौराहा पर चेकिंग पाइंट बनाए। यहां पर तेज गति से वाहन चलाने वालों और नाबालिगों बाइक सवारों को रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने कुल 85 वारहनों को रोककर जांच पड़ताल की।  जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 पर कार्रवाई की गई। जिन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 8250 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।  यातायात पुलिस ने प्रभारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण शराब पीकर पौने दो लाख की सुजूकी कंपनी की बाइक को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें वाहन चालक शराब पीया हुआ निकला। शैलेंद्रसिंह ने बताया कि इस मामले में बाइक को जब्त किया गया है। वाहन चालक की जांच की गई। जिसमें एल्कोहल की मात्रा 108 एमजी निकली। जबकि तीस एमजी से ज्यादा एल्कोहल मात्रा निकलने पर कार्रवाई की जाती है। बाइक सवार पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Chania