Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर। एक और जहां कई लोग कोरोना की इस भयावह आपदा में भी अपने व्यावसायिक अवसर तलाश रहे हैं वहीं  ऐसे भी विलक्षण उदाहरण सामने आ रहे हैं जो इस संक्रमण काल में सामाजिकता और मानवता की एक मिसाल साबित हो रहे हैं। मंदसौर नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में यह भी आशंका बलवती हो गई है कि इस बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में प्रशासन की व्यवस्थाएं सीमित हो जाए, इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज देशी पंचायत द्वारा  कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार एवं आवास की व्यवस्था की निशुल्क पहल की गई है। इस विषय में अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के ही समाजसेवी व अंबा पैलेस और यशराज पैलेस के संचालक श्रवण अग्रवाल ने जिला कलेक्टर मनोज पुष्प से भेंट कर समाज की इस रचनात्मक पहल से अवगत कराया। समाज के इस आयोजन की प्रायोजना के लिए श्रवण अग्रवाल ने अंबा पैलेस से लगे अपने ही मांगलिक परिसर यश राज पैलेस के 20 कक्ष निशुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प कलेक्टर श्री पुष्प के समक्ष व्यक्त किया है पूर्णतया निशुल्क इस व्यवस्था में यश राज पैलेस में किसी भी समाज का कोई भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति यहां की व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं अग्रवाल समाज आवश्यकता पड़ने पर  चिकित्सकीय व्यवस्था में भी जो सहयोग होगा वह भी करेगा। वास्तव में नगर ही नहीं समूचे अंचल में किसी भी सामाजिक इकाई द्वारा कोरोना काल में निशुल्क उपचार  सेवा के लिए सामाजिक स्तर पर  पहली बार पहल हुई है और अग्रवाल समाज के ही श्रवण अग्रवाल ने 2 माह के लिए अपना यह मांगलिक परिसर आमजनों के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल समाजसेवी श्रवण अग्रवाल ने  कलेक्टर श्री पुष्प से भेंट करते हुए  समाज  की इस निशुल्क सेवा भावना से अवगत कराया तो कलेक्टर श्री पुष्प ने  इस पहल  का स्वागत करते हुए तुरन्त संबंधित विभाग व अधिकारियों को भी  इस बारे में सूचना दी।  इस अवसर पर मन्दसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी भी उपस्थित थे। 2 माह के लिए  यश राज पैलेस के  20 कक्ष वातानुकूलित ओर लिफ्ट सुविधा वाले कोविड-मरीजों के लिए निशुल्क उपचार एवं आवास के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

*ऐसे सहयोग से जल्द जीतेंगे जंग*
 अग्रवाल समाज की यह पहल वास्तव में सराहनीय है कोरोना के इस दौर में अतिरिक्त चिकित्सा की व्यवस्था में निश्चित ही यशराज पैलेस  का उपयोग किया जाएगा । 20 रूम में 40 व्यक्ति के उपचार की व्यवस्था की एक अतिरिक्त जगह अग्रवाल समाज के माध्यम से प्राप्त हो रही है यह अपने आप मे एक बड़ी बात है।इस महामारी में शासन और प्रशासन को अपना काम कर ही रहे हैं। किंतु यदि समाज का भी इस तरह रचनात्मक सहयोग मिलता रहे तो निश्चित ही हम कोरोना से जीतने में जल्द कामयाब हो जाएंगे। अग्रवाल समाज की यह सेवा की प्रायोजना अत्यंत ही प्रशंसनीय है। 
       -मनोज पुष्प जिला कलेक्टर

*मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण*
 अग्रवाल समाज पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है कोरोना काल में लगभग 11 सौ जरूरतमंद परिवारों को राशन कीट और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है यह सिलसिला निरंतर जारी है समाज के ही श्री श्रवण अग्रवाल  की भावना सचमुच  मानवता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। किसी भी समाज का कोई भी  कोरोना पीड़ित व्यक्ति इस सेवा का निशुल्क लाभ ले सकते हैं।
  -नरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज देशी पंचायत मंदसौर

*सभी के लिये रहेगी यह सेवा*
 कोरोना काल में हम देख रहे हैं कि किस तरह तेजी से यह संक्रमण फैल रहा है आशंका है कि नगर व क्षेत्र में बढ़ते मरीजों के कारण उपचार व्यवस्था में अतिरिक्त स्थानों व साधनों की आवश्यकता पड़ेगी यही सोचकर मेरे मन में यह भावना जगी कि क्यों नहीं यश राज पैलेस मांगलिक परिसर के कक्ष इस संक्रमण काल में निशुल्क रूप से आवास और उपचार के लिए उपलब्ध कराए जाएं ताकि समाज को इसका लाभ मिल सके।
 -   श्रवण अग्रवाल संचालक यशराज एवं अंबा पैलेस मंदसौर
Chania