Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार हुए वितरित
मन्दसौर । कोरोना महामारी के बीच नन्हें-मुंहे बच्चों ने स्वच्छ मन्दसौर स्वस्थ्य मन्दसौर को लेकर अपने मन की बात को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरा। बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से मंदसौर को स्वस्थ्य और स्वच्छ बनाने के लिए अपने दिल की बात को शहर वासियों तक चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पहुँचाकर मन्दसौर शहर का मान बढ़ाया है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना काल मे मारवाड़ी मंच ने घर बैठे बच्चो को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया।
उक्त विचार अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच शाखा मन्दसौर  द्वारा राष्ट¬ पिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये  । समारोह  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत अग्रवाल व संजय वर्मा के विशेष आतिथ्य  में हुआ । अध्यक्षता मंच अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने की ।मंच पर महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती नेहा सुमित मित्ताल सचिव श्रीमती रानी अनिल सिंहल, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिलीप सेठिया एवं डॉ आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। मारवाड़ी मंच द्वारा तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में 118 स्कूली बच्चों ने भाग लिया । तीनों वर्गों में विजेता रहे  प्रथम , द्वितीय  तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले को    प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष बचे सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। विजेताओं को शील्ड स्वर्गीय श्री रामनिवास जी सेठिया की स्मृति में अशोक सेठिया अनुभव मोबाइल परिवार की ओर से प्रदान की गई। निर्मल ज्योति विशेष विद्यालय के बच्चों को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूरे राष्ट¬ में अपनी गतिविधियां संचालित करता है।   मंच के माध्यम से कैंसर डिटेःशन वेन, ब्लड बैंक, रक्त वाहिनी, दिव्यांग बंधुओं के लिये न्यूनतम वजन के कैलिपर्स तैयार करना सहित अनेक  कार्य किये जाते हैं। अभी कोरोना काल में मानव जीवन को बचाने हेतु भी प्लाजमा थेरेपी में भी बड़े स्तर पर मंच की शाखाएं कार्य कर रही है।
पुरस्कार वितरण समारोह को प्रांतीय  कार्यकारिणी सदस्य हेमंत अग्रवाल, संजय वर्मा ,महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती नेहा मित्ताल ,सचिव श्रीमती रानी सिंहल ने भी संबोधित किया । प्रारंभ में अतिथियों ने  दीप प्रज्वलन कर  समारोह का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत  मंच शाखा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष सुमित मित्ताल  ,  पंकज मित्ताल  अनिल सिंहल, जया अग्रवाल,  वंदना त्रिवेदी,  ममता अग्रवाल  सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों ने किया।  स्वागत भाषण  एवं कार्यक्रम की रूपरेखा  अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने रखी। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन दिलीप सेठिया ने किया तथा आभार डॉ आशीष अग्रवाल ने माना ।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
प्रथम वर्ग - शुभ आशीष सिंहल - प्रथम , पहल पंकज सिंहल - द्वितीय , हीर खंडेलवाल - तृतीय , क्रिशा अग्रवाल - तृतीय, चेतश गौरव मित्ताल - चतुर्थ, पूर्वी जितेन्द्र गोयल - चतुर्थ ।
द्वितीय वर्ग - मनस्वी मनोज पाण्डे - प्रथम , देव सेठिया - द्वितीय , हीरल शैलेन्द्र अग्रवाल - तृतीय , लानी गुप्ता - चतुर्थ , पूर्वा पंवार - चतुर्थ ।
तृतीय वर्ग - सुहानी अग्रवाल - प्रथम , तमसील खिजर - द्वितीय , दिप्ती सिंहल  - तृतीय , चिराग अग्रवाल - चतुर्थ , कार्तिक श्रीमाल - चतुर्थ । विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार निर्मल ज्योति विशेष विद्यालय की लक्षिता कोठारी व अन्य बच्चो को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के  निर्णायक राकेश गुप्ता और श्रध्दा सेठिया को भी सम्मानित किया गया।
Chania