Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 17 अक्टूबर को घर-घर होंगे दीप प्रज्ज्वलित , मांगलिक भवन में होगी पूजा अर्चना
मंदसौर। अग्रवाल समाज के आराध्य देव  महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5144 वीं जन्म जयंती महोत्सव अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर द्वारा 17 अक्टूबर शनिवार को महाराजा अग्रसेन जी पूजा अर्चना करके   हर्षोल्लास  के साथ मनाया जाएगा । वैश्विक महामारी  कोरोना के कारण इस वर्ष सांस्कृतिक आयोजन ऑनलाइन 14 अक्टूबर बुधवार से 17 अक्टूबर शनिवार तक तीन दिवसीय उत्सव परंपरागत रूप से हर वर्ग के लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे रखे गए  है। 
इस आशय की जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं महासचिव ओम अग्रवाल सर ने देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सांस्कृतिक आयोजन इस वर्ष सामूहिक रूप से धर्मशाला में न करते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता घर बैठे आयोजित की जा रही है ताकि समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर हर वर्ग की उपस्थिति उन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हो सके और कोरोना के नियमों का पालन भी हो सके। 17 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे जनकुपुरा गणपति चौक स्थित भगवान नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना व  अभिषेक श्री जानकीलाल कबाड़ी परिवार  द्वारा रखा गया है । संध्या 5 बजे नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना होगी,  तत्पश्चात संध्या 6  बजे से रात्रि 8  बजे तक नरसिंहपुरा स्थित महाराजा श्री अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जन्म जयंती का महोत्सव पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण करके मनाया जाएगा। महिला मंडल एवं गर्ल्स क्लब के तत्वाधान में आज 14 अक्टूबर से घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें  जन्म से कक्षा एक तक के बच्चों के लिए कोरोना वारियर्स , कक्षा 2 से कक्षा आठवीं तक एवं विवाहित महिला पुरुषों  के लिए लॉकडाउन के दौरान आपके अनुभव,  कक्षा 9 वी से ऊपर युवक-युवतियों के लिए परमल से रंगोली बनाओ तथा कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक तीन वर्गों में महाराजा अग्रसेन जी का चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। घर बैठे सभी वर्ग हेतु विज्ञापन बनाओ प्रतियोगिता के साथ ही ऑनलाइन खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है। चयनित सभी विजेताओं को अग्रसेन जयंती समारोह पर पुरस्कृत किया जावेगा ।
 कोरोना काल में सेवा करने वाले समाज के सेवाभावी महानुभाव युवाओं एवं मातृशक्ति का भी सम्मान किया जावेगा।
Chania