Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

श्री शिवदर्शन वेलफेयर संस्था द्वारा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का सम्मान
मन्दसौर । ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन  ऑर्गनाइजेशन व श्री शिवदर्शन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल मे जरूरतमंदों की सेवा करने हेतु अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
 इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा जो सम्मान किया गया है यह सम्मान मेरा नहीं संपूर्ण अग्रवाल समाज का सम्मान है । कोरोना संक्रमण के चलते अग्रवाल समाज लगातार मार्च माह से ही जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्यान सामग्री के रुप मे राशन किट उपलब्ध करा रहा है इतना ही नहीं समाज के अनेक महानुभाव के सहयोग से भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए हैं साथ ही आवश्यकता पड़ने पर समाज के सहयोग से जरूरतमंद स्कूली बच्चों की  शिक्षण शुल्क भी प्रदान की गई है। अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलने वाला समाज है।
  श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम से इस संस्था का गठन किया गया है वह व्यक्ति कोई सामान्य व्यक्ति नहीं था  भगवान पशुपतिनाथ जी की मूर्ति की 21 वर्षो तक रक्षा कर स्थापना करवाई ओर हिंदू महासभा से मंदसौर के प्रथम विधायक बनकर भगवान पशुपतिनाथ की नगरी का नाम पूरे देश मे गौरवान्वित किया। ऐसे महामना व्यक्ति के नाम से श्री शिवदर्शन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का गठन करके परिवारजनों ने उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने की दिशा में एक बड़ा कार्य किया है।
 संस्था के कार्यों की  जानकारी विश्वमोहन अग्रवाल ने दी। श्री अग्रवाल का स्वागत गोपाल पंसारी , देवेंद्र शर्मा , पराग अग्रवाल , निखिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनों ने किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया तथा आभार रवि अग्रवाल ने माना
Chania