Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

50 साल से लगातार आने वाली और पहली बार आने वाली महिलाओं को दिया पुरूस्कार
पिपलियामंडी जनसारंगी।
जिले के पिपलियामंडी स्थित श्री झिन वाले मंछापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में पं माधव रामानुज शास्त्री के सानिध्य में चौथ माताजी का पूजन,अर्चन किया गया और कथा का श्रवण कराया गया। इस दौरान महिलाओं ने गरबा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी इसके अलावा सरप्राईज के रूप में लगातार 50 वर्षो से पूजन और कथा श्रवण करने आने वाली सबसे बड़ी उम्र की महिला तथा पहली बार आने वाली महिला को पुरूस्कृत किया गया।
पं माधव रामानुज शास्त्री ने बताया कि पिपलियामंडी स्थित श्री झिन वाले मंछापूर्ण बालाजी  की प्रतिमा चमत्कारिक है,सिंदुर रहित इस प्रतिमा का कन्हैया रूप में भगवान का श्रृंगार किया जाता है। बालाजी के साथ ही श्री माधवाशीष प्रभुजी विराजमान हैं। भक्तों की इच्छापूर्ण करने  वाले अद्वितिय हनुमान धाम में द्वारपाल के रूप में नल,नील विराजमान है। मान्यता है कि यहां श्री मेंहदीपूर बालाजी के नाम से अर्जी लगती है और नल-नील इस अर्जी को मेंहदीपूर बालाजी पहुंचाकर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते है। इस चमत्कारिक धाम में प्रतिवर्ष करवा चौथ पर चौथ माताजी का भव्य रूप में पूजन किया जाता है। इसी परम्परा के चलते बुधवार को भी यहां पर महिलाओं ने उत्साह के साथ पूजन,अर्चन किया ।
संगीता एवं रश्मि शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में 50 सालों से भी अधिक समय से महिलाऐ करवा चौथ माताजी की पूजन,अर्चन के लिए आ रहीं है । इस वर्ष महिलाओं के लिए सरप्राईज का आयोजन किया गया जिसमें लगातार 50 वर्षो से मंदिर में पूजन और कथा श्रवण के लिए आने वाली सबसे बड़ी उम्र की महिला एवं पहली बार आने वाली महिला को पुरूस्कृत किया गया।


Chania