Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
उपचुनाव का परिणाम आने में अब तीन दिन का समय बचा है 10 नवम्बर को मतगणना होनी है। ऐसे में सियासत तेज होती दिख रहीं है। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर नतीजों से पहले ही अधिकारियों के मोबाइल प्रतिबंधित करने की मांग की है, इसे लेकर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीट किया और कांग्रेस के दांवों पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस 28 में से 28 सीटों के जीतने का दावा कर रहीं है तो फिर पराजय का डर क्यों सता रहा है।
प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया जिसमें विषय था-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आयोग को पत्र। कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आयोग से मांग की और कहा कि  मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव अधिकारियों के मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध और स्ट­ांग रूम की लाइव रिकार्डिग कराने की मांग की गई है। उधर इस ट्वीट पर मंदसौर विधायक यशपासिंह सिसोदिया ने भी ट्वीट किया और कहा कि एक तरफ तो दंभ भरकर यह दावा कांग्रेस कर रही है कि वह 28 में से 28 सीटें वह जीत रहीं है और दूसरी ओर पराजय का डर इतना सता रहा है कि मतगणना स्थल पर कथित आशंका के मद्देनजर यह मांग कि अधिकारियों के मोबाइल प्रतिबंधित किए जाएं। क्या इशारा करता है ?
उल्लेखनिय है कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हुए है । 3 नवम्बर को मतदान समाप्त होने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस चुनाव परिणामों को लेकर मंथन कर रहीं हैं। प्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव में जूटे पदाधिकारियों के साथ लंच के बहाने चर्चा की है वहीं प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ भी अपने विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर चूके है। कांग्रेस प्रदेश की 28 में से 28 ही सीटों पर जीतने का दावा कर रहीं है वहीं भाजपा अपनी जीत के कयास लगा रहीं है। हालांकि उम्मीदवारों की हार-जीत इवीएम मशीनों में कैद है मतदाता किसकी दीपावली धूमधाम से मनावेगें यह 10 नवम्बर को मतगणना शुरू होने के बाद ही पता लगेगा॥ लेकिन इसी बीच प्रदेश की सियासत में गर्माहट आ गई है। मतदान समाप्त होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इवीएम पर संदेह जता चूके है अब कांग्रेस के ट्वीट ने अधिकारियों के मोबाइल बंद करने की मांग की गई है।

Chania