Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन का कार्यक्रम संपन्न मंदसौर । दशपुर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन तथा सक्षम संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित दिव्यांग कार्यालय पर विश्व दिव्यांग दिवस जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, भाजपा जिला मंत्री हिम्मत डांगी ,भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ,मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं जनपद पंचायत सीईओ पी सी वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया । समारोह में संगठन के संरक्षक एडवोकेट के वी त्रिपाठी, अध्यक्ष दिलीप राठौड़ भी मंचस्थ थे। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राठौड़ ने कहा कि दिव्यांग भाई भगवान का रूप होते है इनमें गुण बहुत होते हैं यह गुणों की खान है। दिव्यांग भाइयों का हौसला बहुत जबरदस्त है यह कभी भी नर्वस नहीं होते हैं और ऐसे में भगवान भी इन भाई बहिनों का पूरा साथ देता हैं । आपने कहा कि मानव सेवा करना भी एक दुर्लभ काम है जिस व्यक्ति ने माता-पिता की सेवा कर ली है मानो उसने चारों धाम तीर्थ कर लिया ऐसा अनुभव होता है उसी प्रकार से दिव्यांग भाइयों की जो सेवा करते हैं उन्हें भी वास्तव में चार धाम के तीर्थ से कोई कम अनुभूति का अहसास नहीं होता है । भाजपा जिला मंत्री श्री डांगी ने कहा कि दिव्यांग भाइयों ने जो पेंशन सम्बन्धी मांग उठाई है वास्तव में पूरे देश में पेंशन ईंजन एक समान होना चाहिए। सभी प्रदेशों में अलग-अलग पेंशन योजना है शासन स्तर पर हम सब दिव्यांग भाइयों की इस महत्वपूर्ण मांग को क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक उठाएंगे। ताकि सभी को भारत में समान दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ एक समान नीति से मिल सके। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री सारस्वत ने कहां की दिव्यांग भाइयों की जो आवाज है शासन तक पहुंचाने का हम सबका दायित्व बनता है जिसे हम पूरा करेंगे। जनपद पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने दिव्यांग भाइयों के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी है और दिव्यांग भाइयों को हो रही परेशानी का निदान करने का भी आश्वासन दिया । मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरि कथा आयोजन समिति मन्दसौर के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आचार्य रामानुजजी की प्रेरणा से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में अक्षय तृतीया 14 मई 2021 को निशक्त एवं जरूरतमंद परिवारों के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन मानवता मिशन ट्रस्ट के माध्यम से करवाए जाने की योजना है दिव्यांग भाई बहन भी इस योजना का लाभ लेवे अपना घर परिवार बसावे। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विजय परिहार ने किया। आभार ऐडवोकेट केवी त्रिपाठी ने माना। प्रारंभ में अतिथियों ने समारोह में उपस्थित दिव्यांग भाई बहन दिलीप राठौड़ , विजय परिहार ,ऋषि राज पवार, इकबाल मंसूरी, ललिता, राजेश कुमावत ,कमल बामनिया, रामदेव गुर्जर ,नेनाराम चौहान ,रमेश नागरिया, मंगलेश पाटीदार ,फकीरचंद, बाबू खा, लाला गुर्जर ,भंवर लाल प्रजापत, मोईन ,अशोक कुमावत, जगदीश कुमावत, अमर सिंह चौहान, संतोष कुमावत, मोहन चंदेल, रवि गोयल एवं लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित दिव्यांग भाई बहनों का माला पहनाकर सम्मान किया।
Chania