Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

नपा सभापति रहे डगवार की बहन और पटेल ने भी की दावेदारी
मंदसौर जनसारंगी।

नगर पालिका चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो चूका है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस में पिछड़ा वर्ग से जूडी महिला कार्यकर्ता और उनकी पत्नियां पूरी तरह से सक्रिय हो चूकी है। चुनाव की घोषणा का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दावेदारों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है । कई दावेदार भोपाल में दम ठोक रहें है और टिकीट के प्रयासरत है। हालांकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ बता चूके है कि जमीनी तौर पर सक्रीय कार्यकर्ता को ही पार्टी टिकीट देंगी लेकिन भाजपा का फार्मुला अभी सामने नहीं आया है लेकिन इतना तय है कि वार्ड के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और भाजपा के बडे नेताओं से मंथन के बाद पैनल तैयार होगा और इसी के आधार पर उज्जैन, भोपाल और दिल्ली से टिकीट पर मोहर लगेगी।
नगरपालिका चुनाव को लेकर जुगाड़ और उठापटक का दौर जारी है। वैसे तो   दोनों ही दलों में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन टिकीट के सपने भाजपा और कांग्रेस दोनो मिलाकर दो के ही पूरे होना है। ऐसे में मंदसौर से लेकर भोपाल तक दावेदारों ने प्रयास शुरु कर दिए है। वैसे तो उम्मीदवार चुनना दोनों ही दलों के लिए टेढ़ी खीर के समान है, लेकिन कांग्रेस इस बार चाहेगी कि 42 साल का सूखा खत्म हो जाए वहीं भाजपा अपनी परम्परागत सीट पर एक बार फिर से कब्जा जमाने की पूरी रणनीति तैयार कर रहीं है।
नपा चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। आरक्षण के साथ ही मंदसौर के राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है। पिछड़ा वर्ग के दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे है। भाजपा में करीब एक दर्जन दावेदारों के नाम सामने आ चूके है इसके साथ ही पूर्व सभापति विनोद डगवार की बहन आशा डगवार और भाजपा नेता शहजाद पटेल ने भी अपने परिवार की महिला के लिए टिकीट की मांग की है। इससे पहले  भाजपा की और से सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में  कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष रहींश्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , नम्रता प्रितेश (रिप्पी) चावला,  स्वास्थ्य सभापति विघा पुखराज दशौरा और पूर्व नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की पत्नि श्रीमती कौशल्या बंधवार, किरण पारस मावर का नाम सामने आया है वहीं कांग्रेस से संपत महेन्द्र गुर्जर, नपापार्षद रंजना सुदीप पाटील, पूर्व पार्षद सीमा संजय राठौर और पिंकी कमलेश सोनी लाला का नाम चर्चा में आया है।
हालांकि अभी भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों में अध्यक्ष पद के टिकीट को लेकर कोई मंथन शुरू नहीं हुआ है लेकिन दावेदारों ने मंदसौर से लेकर उज्जैन और भोपाल तक दौड़ लगानी शुरू कर दी हैं। उधर अगले सप्ताह तक आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रहीं है ऐसे में उम्मीदवार पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है। कई उम्मीद्वारों ने तो टिकीट की जोड़तोड़ शुरू करने के साथ ही सम्पर्क भी शुरू कर दिया है क्योंकि भाजपा मे तय है कि कार्यकर्ताओं से रायशुमारी होगी उसी में पैनल बनेेंगे वहीं कांग्रेस में भी पर्यवेक्षक आऐगें जो कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगें और दमखम वाले  उम्मीद्वार की तलाश करेगें। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों से चुनाव लढने के इच्छुक  नेताओं की पूरी कोशिश है कि वे कार्यकर्ताओं के जरिएं अपना नाम पैनल में शामिल करवा ले।
ढाई दशक से सक्रिय है डगवार का परिवार
अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका सभापति रहे विनोद डगवार की बहन आशा जगदीश बंधवार ने भी दावेदारी की है। उन्होंने अपनी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि पूरा परिवार करीब ढाई दशक से भाजपा मे ंसक्रिय है। भाई विनोद डगवार साल 2010 से ही नपा में पार्षद और सभापति रहे और वार्ड अध्यक्ष से लेकर अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी के आंदोलनों में भागीदारी की और नपा सभापति रहकर नगर के विभिन्न वार्डो की जनसमस्याओं का निराकरण करते हुए लगातार जनता के बीच कार्य कर रहे है। काका विष्णु डगवार 1980 से भाजपा के पौलिंग एजेन्ट के रूप में काम करते हुए भाजपा पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष रहे इसके साथ ही साहू तेली समाज के 6 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। वर्तमान मे ंसमाज के सचिव है। भाई प्रहलाद डगवार भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा में सतत सक्रिय है। इससे पहले नगर उपाध्यक्ष एवं मंत्री रहते हुए कार्य किया, वर्तमान में युवा मोर्चा में जिला मंत्री के रूप में कार्य कर रहे है।
Chania