Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना के मामलें तेजी से बढ रहे है लेकिन लोगों की लापरवाहीं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। कई लोग बिना मास्क के शहर में घूम रहे है और सौशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे है ऐसे में मंगलवार को बिना मास्क के घूमने वालों का नपा ने चालान बनाया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने गीता भवन अंडर ब्रीज पर एकांकी मार्ग का पालन नहीं करने पर चालान बनाया गया।
मंदसौर में कोरोना के मामलें हर दिन बढ़ रहे है। अब तक 2511 कोरोना मरीज सामने आ चूके है और हर दिन करीब एक दर्जन के आसपास पाॅजीटिव मरीज मिल रहे है । मंगलवार को भी 12 पाॅजीटिव मरीज मिले जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई जबकी 2372 लोग ठीक होकर घर जा चूके है तथा 33 लोगों की मौत हो चूकी है। बावजूद इसके लोगों की लापरवाहीं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। पिछले दिनों शादियों में भारी भीड़ उमड़ी और बाजार भी भीड़ से पूरी तरह गुलजार हो रहे है जबकी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार यह अपील कर रहा है कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले बावजूद इसके कई लोग लगातार अपने घरों से बाहर निकल रहे है कोरोना के वाहक बन रहे है ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घूमने वालों का कोरोना टेस्ट प्रारम्भ कर दिया हैं। मंगलवार को नपा, स्वास्थ्य विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और बिना मास्क तथा एकांकी मार्ग का उल्घंन करने वालों पर चालानी कार्रवाहीं की और बिना मास्क घूमने वालों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट किया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि इसमें पाॅजीटिव मिले या नहीं इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा नहीं किया लेकिन जनता से अपील की है कि बिना मास्क घूमना खतरनाक हो सकता है क्योंकि जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक मास्क ही सुरक्षा है इसलिए हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
इनका कहना ।
बिना मास्क के घूमने वालें लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आज सात लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें 6 का रेपिड और 1 का आरटीपीसीआर किया गया हैं।
डाॅ मीनाक्षी उपाध्याय
एकांकी मार्ग का उल्घंन करने वालों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाहीं की जा रहीं है। तथा जो लोेग बिना मास्क के शहर में घूम रहे है उनका नपा चालान बना रहीं है और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड टेस्ट कर रहीं है।
केआर कटारिया, यातायात थाना
Chania