Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

साल 2021 के लिए बनी योजना की पुस्तिका का विमोचन
मंदसौर जनसारंगी।
सालों से यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन आज तक मंदसौर का यातायात नहीं सुधर पाया। सात दिनों तक सप्ताह मनाया जाता है। बड़े-बड़े दावे किए जाते है लेकिन फिर भी व्यवस्थाऐ जस की तस रहती है। मंदसौर में आज तक यातायात सुधार के लिए ना तो पार्किग की व्यवस्था हुई और ना ही नगर सेवा, आॅटों की अव्यवस्थाऐ सुधरी है और ना ही बेहतर यातायात के लिए सड़के अतिक्रमण से मुक्त हो पाई है। बावजूद इसके एक बार फिर यातायात सप्ताह को मनाऐ जाने की औपचारिकताएंे शुरू हो गई है। हालांकि इस बार यातायात विभाग ने साल 2021 के लिए यातायात योजना बनाई है इसकी पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन शुभारंभ अवसर पर किया गया।
 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य मेंसम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने की। बतौर विशेष अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प, तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किरार उपस्थित थें । इस दौरान अतिथियों ने मंदसौर के यातायात को सुधारने पर बल दिया। समारोह में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी ने स्वागत भाषण दिया। तथा यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चैहान ने 18 जनवरी से 17 फरवरी समापन तक 32 व राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का वाचन किया। मध्य प्रदेश शासन की पिंक ड्राइविंग लाइसेंस योजना जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं इसमें 160 पिंक ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा यातायात थाना के सहयोग से बनाए गए  थे उनमें से 10 ड्राइविंग लाइसेंस बालिकाओं को प्रदान किए।

Chania