Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

  रक्तदाताओं का वैश्य युवा इकाई ने किया सम्मान 
मंदसौर । वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिला युवा इकाई द्वारा आज स्वतंत्रता सेनानी वैश्य समाज के जनक स्व . श्री नारायण प्रसाद गुप्ता नानाजी की स्मृति  को संकल्प दिवस के रूप में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रांतीय अध्यक्ष व  पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के आव्हान पर एक साथ मनाते हुए मंदसौर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में 21  यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया।जिसके के तहत आज प्रातः तीन यूनिट रक्तदान करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल,  जिलाध्यक्ष सुरेश सोमानी युवा ईकाई जिला प्रभारी जगदीश काला की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । उल्लेखनीय है कि वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में युवा इकाई के बैनर तले 8 फरवरी को एक साथ किया जाता है।
वैश्य महासम्मेलन  युवा इकाई के सक्रिय सदस्य सचिन पाटनी द्वारा आज सातवीं बार , सुनील पालीवाल द्वारा तीसरी बार एवं  विनोद द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप सेठिया, आशीष अग्रवाल, मनीष पारीक सहित बड़ी संख्या में युवा साथी गण उपस्थित थे।
Chania