Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री की टीप लगी फिर भी नहीं बन रहीं सड़क
मंदसौर जनसारंगी।

करीब डेढ साल पहले हुई अतिवृष्टि के कारण महू-नीमच राजमार्ग पर गुराड़िया फंटे से नई आबादी तक की सड़क गड्ढों में परिवर्तित हो गई लेकिन इसके बाद भी आज तक इस सड़क की हालत नहीं सुधर पा रहीं है। एक बार फिर से नपा इस पर पेंचवर्क का मरहम लगा रहीं है जबकी मंडी से गुराड़िया फंटे की सड़क पर वाहन चलाना बेहद खतरनाक हो रहा है। हजारों वाहन इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं। ऐसे में वाहन चालक रोजाना परेशान हो रहे हैं। जबकी मंदसौर की जीवनरेखा मानी जाने वाली इस सड़क को सीसी में तब्दिल किए जाने के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा जा चूका है। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने सड़क निर्माण के लिए अपनी विशेष टीप लगाकर विभाग को भेज दी है बावजूद इसके सडक निर्माण की स्वीकृति अब तक नहीं हो पाई है जिसके कारण रोज वाहन चालक परेशान हो रहे है।
महू-नीमच राजमार्ग नई आबादी से गुराड़िया फंटे बायपास तक लगभग 10 किमी मार्ग का आठ करोड़ रुपए में नवीनीकरण किया गया था। 2010 के बाद इस मार्ग पर हर साल इसी तरह गड्ढे बढ़ते रहे। पिछले साल 85 इंच से अधिक बारिश होने से महू-नीमच राजमार्ग के इस 10 किमी मार्ग की अधिकांश सड़क पूरी तरह खत्म हो गई और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। सितंबर 2019 में हुई अतिवृष्टि के दौरान मार्ग खराब हुआ था, अब डेढ़ साल बीतने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है। इस मार्ग पर वाहन चलाना भी आसान नहीं रहा है। इसको लेकर मंडी व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों एवं हम्मालों ने चक्काजाम कर सड़क को सुधारने की मांग की थी, कांगे्रस भी यहां आंदोलन कर चूकी है। इसके बाद जैसे-तैसे नपा ने कुछ गड्डे भरकर कुछ हद तक राहत दी है लेकिन गड्डों में किया जा रहा पेंचवर्क भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक रहा है जिसके कारण एक बार फिर से इस सड़क पर गड्डे होने लगे है जिसके चलते नपा एक बार फिर से पेचवर्क का मरहम इस सड़क पर लगा रहीं है। कई मर्तबा यहां पेंचवर्क किया जा चूका है बावजूद इसके सड़क पर गड्डे खत्म नहीं हो रहे है और यहां से गुजरने वाले वाहन चालक धूल का गुबार खाते हुए रोज इस सड़क के निर्माण की गुहार लगा रहे है। जबकी पेट्रोल पंप से गुराड़िया नांके तक 3.2 किमी की सड़क को सीसी निर्माण के लिए लोनिवि ने शासन को स्टीमेंट भेजा है, लेकिन डेढ साल बाद भी कार्य की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। और तो और विधायक के आग्रह पर मुख्यमंत्री विशेष टीप लगा चूके है बावजूद इसके विभाग में मुख्यमंत्री की टीप को तवज्जों नहीं मिली और अब तक सीसी सड़क की स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

Chania