Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विडियों हुआ वायरल, प्राचार्य ने दिया शोकाज, शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाहीं में जताई असमर्थता
शामगढ़ जनसारंगी। राजू परिहार

शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार के तमाम दावों और प्रशासन की सख्ती के बाद भी सरकारी स्कूलों में जिम्मेदारों की मनमानी पर लगाम लगती नजर नहीं आ रहीं है। लाॅक डाउन के दौरान लंबे समय तक बंद रहे स्कूल पिछले दिनों ही खुले है बावजूद इसके हजारों रूप्ऐ तनख्वाह लेने वाले कुछ शिक्षक काम कर देश का भविष्य संवारने को तैयार नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को मंदसौर जिले के ग्राम ढाबला गुर्जर माध्यमिक विद्यालय का शिक्षक शराब पीकर क्लास रूम में सोता हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसका विडियों बनाकर वायरल कर दिया तो प्राचार्य ने उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र दे दिया जबकी जिला शिक्षा अधिकारी ने किसी भी तरह की कार्रवाहीं में असमर्थता जताई।
शुक्रवार को सौशल मिडिया पर एक शिक्षक का शराब पीकर क्लास रूम में सोते हुए विडियों खूब वायरल हुआ। पड़ताल की तो पता लगा कि उक्त शिक्षक मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबला गुर्जर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर मेहर है जो शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचा और बेसुध होकर कक्षा में ही गिर गया और वहीं पर सो गया। जागरूक लोगों ने शिक्षक का विडियों बना लिया और वायरल कर दिया । जिसके बाद  ढाबला गुर्जर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जबकी जिला शिक्षा अधिकारी खुद इस बात को कबूल रहे है कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी कई मर्तबा इस तरह की हरकते कर चूका है बावजूद इसके केवल शोकाज देकर इतिश्री कर ली गई।
इस मामले में मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी आर एल कारपेंटर का कहना है कि शिक्षक शराब पीकर स्कूल आया था सूचना मिली है मामले में प्रतिवेदन मंगाया गया है। फिलहाल शिक्षक पर कार्रवाई करने का अधिकार नियम अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उज्जैन को है तो वही कार्यवाही करेंगे । शिक्षा अधिकारी ने माना है कि शिक्षक इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।

Chania