Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पाॅवर 100.53 रूपए तथा सादा 96.85 रूपऐ प्रति लीटर हुआ
मंदसौर जनसारंगी।

देश भर में पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है। जिसके कारण मंदसौर में भी पेट्रोल के दामों ने शतक पार कर लिया है। शनिवार को मंदसौर में पेट्रोल पाॅवर 100 रूपऐ 53 पैसे हो गया तथा नार्मल पेट्रोल 96.85 रूपए हो गया तथा डीजल 85.29 रूपए है ।इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता दिखाई दे रहा है क्योकि आज लगातार पांचवे दिन पेट्रोल के दामों में बडोतरी हुई वहीं पिछले 8 महिने में 18 रूपऐ ज्यादा की बडोतरी पेट्रोल के दामों में हो गई जबकी केवल 44 दिनों में 17 बार दामों में वृद्धि हो चूकी है। जिसके कारण आम आदमी का गाडी चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों का असर महंगाई पर ही पड़ेगा।
कोरोना काल से अभी आर्थिक रूप से लोग पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए है कि पेट्रोल के दामों ने लोगों का बजट बिगाडकर रख दिया है। आठ माह में पेटोल के दामों में 18 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अब मंदसौर में सादे पेट्रोल के दाम 96.85 रूपऐ प्रति लीटर पहुंच गए हैं तथा पाॅवर पेट्रोल की कीमते शतक पार कर 100 रूपए 53 पैसे हो गई है जबकी मई में पेट्रोल के दाम 78 रुपए प्रतिलीटर थे। यानी औसतन हर माह दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल और मई के महीने में मंदसौर में पेट्रोल के दाम 78 रुपये प्रति लीटर के आसपास ही थे। जून माह से सरकार ने पेट्रोल -डीजल के दामों में तेजी से वृध्दि की थी। अब पेट्रोल के दाम शतक पार हो गऐ है। ऐसे में पेट्रोल -डीजल में हो रही इस वृध्दि का असर सब्जी, किराना सहित अन्य परिवहन होने वाली वस्तुओं पर भी हो रहा है। पेट्रोल -डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी लोगों से की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि अब तो हर दिन ही पेट्रोल -डीजल सरकार महंगा कर रही है। इस कारण हर व्यक्ति परेशान है। शासन को पेट्रोल -डीजल के दाम कम करना चाहिए। कभी 10 पैसे कभी 20 पैसे कर महीने भर में यकीनन तीन से चार रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। जबकि आज के दौर में वाहन चलाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, हर काम वाहनों से ही हो रहा है।
जनवरी 2020 से अब तक पेट्रोल के दाम
माह दाम
जनवरी 84.84
फरवरी 81.70
मार्च 80.02
अप्रैल 78.01
मई 78.01
जून 88.51
जुलाई 88.58
अगस्त 90.25
सितंबर 90.30
अक्टूबर 89.30
नवंबर 90.26
दिसंबर 91.98
जनवरी 93.65
फरवरी 96.85
 (अब तक की स्थिति के अनुसार)
Chania