Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार की तलाश
मल्हारगढ़ जनसारंगी।

झूठे प्रेमजाल में फंसाकर लोगों के पैसे लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामलें में पुलिस को दो फरार आरोपियों की तलाश है। गिरोह की महिला ने युवक को लोन लेने के बहाने फोन किया और उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया इसी दौरान गिरोह के पुरूषों ने दोनों को पकड़ा और युवक के साथ मारपीट करते उसके पास रखी नगदी, मोबाईल आदि को छीन लिया और युवक को दुष्कर्म के झूठे मामलें में फसाने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। पुलिस को इस मामलें में अभी महिला की तलाश है।
यह जानकारी देते हुए मल्हारगढ़ पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को रामलाल(परिवर्तित नाम) ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि लगभग 10 दिवस पूर्व उसकेे मोबाईल पर एक नये नंबर से किसी अज्ञात महिला का फोन आया जिसने लोन की आवश्यकता बताई इस पर फरियादी ने विजीट कर डाॅक्यूमंेट चेक कर बताने का कहा और काॅल काट दिया लेकिन इसके बाद से ही  उस अज्ञात नंबर से कई बार महिला ने फोन किया और प्यार मोहब्बत की बात करते हुए दोस्ती करने का कहने लगी। फरियादी ने  कोई जवाब नही दिया लेकिन महिला फोन आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। इसी दौरान 13फरवरी को फिर उसी नंबर से काॅल आया तो फरियादी ने बताया गया कि वह मल्हारगढ तरफ विजीट के लिये आ रहा है। उसी दिन करीब चार बजे फरियादी मल्हारगढ पहुंचा, उक्त आरोपिया ने फरियादी को फोन कर बताया की वह रेल्वे फाटक के आगे जीरन रोड पर खडी है तो फरियादी आरोपिया के बताये स्थान पहुंचा तो आरोपिया द्वारा बताया गया कि डाक्युमेंट्स उसके घर पर है। वह फरियादी को नहर के किनारे वाले रोड पर साथ लेकर चली लेकिन थोडी दूर चलने के बाद सामने से दो मोटर साईकल से तीन व्यक्ति आये ओर फरियादी के साथ मारपीट करने लगे ओर युवक पर आरोप लगाते हुए उसकी जेब से मोबाईल, आधार कार्ड, पर्स छीन लिया और झूठे बलात्कार के केस मे फंसाने की धमकी देकर 50हजार रुपये की मांग की। डर के कारण उसने 18हजार रुपये तत्काल दे दिए तथा बाकी 32हजार रुपये अगले दिन देने की बोला जिसके बाद आरोपियों ने उसे छोड दिया ओर मोबाईल भी वापस लोटा दिया लेकिन 16 फरवरी को फिर से उसी नंबर से बाकी रुपये लेने के लिये फोन आया,रूपये न देने पर झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी थी। ऐसे में युवक ने पुलिस का सहारा लिया  जिस पर पुलिस ने धारा 388,365,394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर छापामार कार्रवाहीं की इस दौरान पुलिस ने दीपक पिता गोपाल नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम सोनी थाना मल्हारगढ व लाला उर्फ जुझार सिंह पिता दुलीचन्द बावरी उम्र 30 साल निवासी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर लिया । इस मामलें में पुलिस को महिला और एक अन्य पुरूष की तलाश है।

Chania