Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर के एक पेंटर ने मास्क पर बनाए 44 शहिद कोरोना योद्धाओ के पोर्ट्रेट । मप्र से लेकर दुनिया के पहले कोरोना शहीद को उकेरा है मास्क पर । अपने इस अद्भुत मास्क के लिए पेंटर राहुल लोहार ने जीते है कई अवार्ड , इस यूनिक मास्क को आज लाया गया मीडिया के सामने । आर्टिस्ट ने कहा ये मेरी ओर से कोरोना योद्धाओ को श्रद्धांजलि है । 
कोरोना की जंग में जहाँ हमारे देश ने पूरी ताकत से जंग लड़ी है तो वही देश के आम नागरिको ने भी अपने अपने स्तर पर कोरोना योद्धाओ के मान सम्मान में अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की है । मप्र मन्दसौर जिले के छोटे से गाँव कुचड़ोद के रहने वाले राहुल लोहार ने एक मास्क पर 44 पोर्ट्रेट देश विदेश के उन डॉक्टरों के बनाए है जो कोरोना की जंग में शहीद हो गए है । वुहान में सबसे पहले शहिद होने वाले डॉक्टर से लेकर अन्य कई डॉक्टरों के चित्रों को एक ही मास्क पर बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है । 
मन्दसौर जिले के छोटे से गांव कुछड़ोद के रहने वाले 30 वर्षीय राहुल लोहार बचपन से पेंटिंग बनाने के शौकीन है ।कोरोना काल मे मास्क जो लेकर कई लोगो ने अलग अलग डिजाईन के मास्क बनाए , जिनमे अलग अलग प्रिंट , फोटो ,संदेश आदि से लोगो को जागरूक करने की कोशिश की है । लेकिन कुछड़ोद के राहुल लोहार के मास्क की बात कुछ अलग ही है । राहुल ने लगातार 12 घण्टे की मेहनत से इस मास्क को बनाया है , जिसमे ईको फ्रेंडली वाटर कलर का इस्तेमाल हुआ है । काफी बारीकी से मिनिएचर पोर्ट्रेट बनाए गए है । राहुल लोहार का यह मास्क जब इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचा तो इसकी जमकर तारीफ तो की है साथ ही साथ सर्टिफिकेट भी दिए हैं । राहुल लोहार एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और बचपन से ही पेंटिंग बनाने के शौकीन है । कोरोना काल मे उन्हें भी ये खयाल आया कि कोरोना योद्धाओ के सम्मान या उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप कुछ करना चाहिए , राहुल की इस भावना को आकार मिला एक अनूठे मास्क को बनाने की प्लानिंग से , राहुल लोहार ने एक 5x8 इंच का मास्क लिया और लगातार 12 घण्टे काम करके अनूठा मास्क तैयार किया जिस पर देश विदेश के 44 डॉक्टरों के मिनिएचर पोर्ट्रेट बने थे जो कोरोना योद्धा के रूप में शहीद हो गए थे । 
राहुल को इस अनूठे मास्क के लिए कई जगहों से प्रशंसा के प्रमाण पत्र भी मिले है। 
राहुल ने लॉक डाउन के समय एक कोविड पेंटिंग भी बनाई थी । जिसके लिए उसे लॉक डाउन में कही भी केनवास नही मिला तो उसने अपने ट्रेक्टर के हुड को काटकर उसी पर पेंटिंग बना दी थी । 
राहुल के पिता देवीलाल का कहना है कि उनके बेटे को बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक था , वे समय समय पर राहुल के लिए पेंटिंग की हर चीज लाकर देते थे , राहुल ने मास्क पर जो 44 पोर्ट्रेट बनाए है वो 10 - 12 घण्टे में बनाए है । उन्हें अपने बेटे के इस काम से बड़ी खुशी है ।
Chania