Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक सिसोदिया की कोशिशों से 2 करोड़ की मंजूरी, नगरी को भी मिले 75 लाख
मंदसौर जनसारंगी।

विकास के लिए पहचाने जाने वाले विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की कोशिशों से अब मंदसौर में प्रवेश करने की सारी सड़के फोरलेन होगी। बायपास से केन्द्रिय विघालय के सामने से होते हुए शहर में आने वाली आखरी सिंगल लेन सड़क थी जो अब फोरलेन में तब्दिल होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 4 करोड़ रूपऐ की योजना को मंजूरी दी है इसमें दो करोड़ रूपऐ राज्य शासन तथा दो करोड रूपए नगर पालिका खर्च करेगी। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा के नगरी नगर परिषद को भी विकास कार्यो के लिए 75 लाख रूपऐ की मंजूरी मिली है।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर बायपास से  शहर में प्रवेश करने वाली आखिरी सड़क चैड़ीकरण की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण में प्राप्त हो गई है। रेवास देवड़ा ,मनमोहन वाटिका ऋषियानंद कुटिया की अधूरी सड़क ऋषियानंद कुटिया से केंद्रीय विद्यालय फोरलेन तक बनेगी जिसके लिए राज्य शासन ने 4 करोड़ रूपए की योजना को मंजूरी दी है योजना के अंतर्गत बीटी रोड, कल वर्ल्ड, सेंट्रल लाइटिंग, नाली, फुटपाथ का निर्माण भी होगा। इसमें 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य शासन ने दी है। योजना के अंतर्गत प्रथक से 2 करोड़ रुपए की राशि नगर पालिका अपने वित्तीय संसाधनों से खर्च करेगी जिसके बाद इस सड़क पर कुल  4 करोड़ रुपए खर्च होगे।
 श्री सिसोदिया ने बताया कि इसके साथ ही नगर परिषद नगरी को 75 लाख रुपए की योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं नगरी के वार्ड क्रमांक 14 के नई आबादी पटलावद रोड हीरालाल जी खमनोरिया के मकान तक सीसी रोड, नाली निर्माण, फुटपाथ तथा पुलिया निर्माण शामिल है। श्री सिसोदिया ने इस महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान तथा नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनिय है कि बायपास से मंदसौर शहर में प्रवेश करने वाले अन्य मार्ग पहले ही फोरलेन में तब्दिल हो चूके है। इसमें गुराडिया बालाजी की और से मंदसौर में आने वाले मार्ग को भी सीसी में तब्दिल करने के लिए हाल ही में बजट में स्वीकृति दी गई है तथा नयाखेडा की और से आने वाला मार्ग फौरलेन उत्कृष्ट सडक के रूप में निर्मित हो चूका है। अब केन्द्रिय विघालय के सामने वाली सड़क के भी फोरलेन में तब्दिल होने के बाद मंदसौर में प्रवेश के सारे मार्ग की सड़क फोरलेन होगी। जिन पर डिवाईडर, विघुतिकरण भी होगा।
Chania