Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर में 60 पार के 5758 समेंत अब तक 18 हजार 785 लोगों ने लगवाया टीका
मंदसौर जनसारंगी।
एक तरफ कोरोना फिर से पांव पसार रहा है । वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार भी नहीं बढ़ पा रहीं है।इन दिनों टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है इसके तहत 60 साल या इससे ज्यादा और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 की उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक मंदसौर में 60 साल से अधिक उम्र वों 5 हजार 758 तथा 45 से 60  वर्ष वालों में 433 लोगों ने ही टीका लगवाया है इस तरह फ्रंट लाइन वर्कर मिलाकर कुल 18 हजार 785 लोग वैक्सीनेशन करवा चूके है। इसी बीच कलेक्टर मनोज पुष्प ने शनिवार को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। दूसरी तरफ कोरोना के मामलें भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है। शुक्रवार की रात तक मंदसौर में 60 एक्टिव केस थे।
मंदसौर में हर दिन कोरोना के पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ रहीं है। पांच से ज्यादा पाॅजीटिव मरीज रोज मिल रहे है। जिसके कारण अभी तक 2986 लोग पाॅजीटिव हो चूके है। इसमें से 2890 लोग ठीक हुए है तथा 36 लोगों की मौत हो चूकी है। 60 लोग अभी भी कोविड़ सेंटर या अपने घरों पर उपचार करवा रहे है। जानकारी के अनुसार इन एक्टिव 60 लोगों में से जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में 22 लोग भर्ती है। 32 लोग होम आईसोलेशन में है तथा 6 लोग दूसरे अस्पतालों में भर्ती है। कोविड से बचाने के लिए इन दिनों टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के तथा गंभीर बीमारियों से पीडित 45 से 60 वर्ष के व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन लक्ष्य से आधे लोग ही टीकाकरण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। कारण साफ है कि अभी भी लोगों में कोरोना के टीके को लेकर भय बना हुआ है जिसके कारण आम व्यक्ति से लेकर फंट लाइन वर्कर भी टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहा है। जबकी टीका पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा हैं। मंदसौर में जितने लोगों को टीके लगे है वे सभी पूरी तरह से सुरक्षित है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार से जिला चिकित्सालय के कोविड़ सेंटर के अलावा प्रायवेट सेंटरों पर भी टीकाकरण प्रारम्भ कर दिया है। जिसमें मंदसौर के सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल, पमनानी हाॅस्पिटल तथा अजय हाॅस्पिटल में टीका लगाया जा रहा है। हालांकि यहां 250 रूपऐ देकर टीका लगेगा जबकी सरकारी अस्पताल में यह पूरी तरह से निःशुल्क है। इसके अलावा जिले भर में 28 सरकारी अस्पतालों में भी टीका लगाया जा रहा है जहां टीका पूरी तरह से निःशुल्क है।
कलेक्टर को दूसरा डोज और पूर्व मंत्री ने पहला टीका लगवाया
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका शनिवार को लगवा लिया। इसके बाद उन्होंने जीएनएमटीसी सेंटर पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ना चाहिए, प्रकृति से प्रेम करें। उधर पूर्व मंत्री कैलाश चावला ने अपनी धर्मपत्नी सुनंदा चावला और भाभीजी श्रीमती प्रकाश कोर चावला के साथ आज वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया।

Chania