Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला भी उतरा मैदान में

मंदसौर जनसारंगी।

कोरोना को लेकर अब प्रशासन ने सख्ती से साथ जागरुकता का पाठ पढ़ाना भी शुरु कर दिया है। पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर कोरोना से लडऩे के लिए तैयार है। मंदसौर पुलिस द्वारा अच्छी पहल की गई जिसमें पुलिसकर्मी जमुनालाल जी गंधर्व द्वारा अपने संगीत के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया गया जब लोग रुके तो पुलिस द्वारा उन्हें फेस मास्क और फेस शिल्ड वितरित की गई जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगा लिया है उन्हें अभिनंदन की तौर पर गुलाब के फूल भी दिए गए।

कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अपने पैर पसारने लगा है। इस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत शहर में लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उनके विरुद्ध सीधी चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाना एवं समय-समय पर सेनेटाइजर प्रयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसके लिए एक निश्चित दूरी पर गोल घेरे भी बनवाए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण जल्दी ना फैले।

इधर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिला मंदसौर में आम नागरिकों के प्रति अभिनव पहल करते हुये एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित जी वर्मा के मार्गदर्शन में एवं रक्षित निरीक्षक विजयकांतशुक्ला द्वारा भी आमजन को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक एवं सुरक्षित करने हेतु शहर के मुख्य चौराहों पर आमजन के बीच मास्क एवं सैनिटाईजर का वितरण किया गया एवं कोविड-19 से बचाव हेतु आमजन को जागरूक एवम प्रशिक्षित किया गया।  इस अवसर पर आमजन को जागरूक एवम प्रशिक्षित करते बताया गया कि भीड भाड वाली जगहों पर जाने से बचे। आपस में 02 गज की दूरी रखे। एवं हमेंशा मास्क लगाकर रखे। एवं समय समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाईजर से साफ करतें रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने भी आमजन को समझाइश देते हुवे लगभग 200 मास्क व 500 फेस मास्क व 272 सेनेटाइजर की बॉटल का वितरण किया गया।

Chania