Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। कोरोना संक्रमण के चलते पर्वों का उत्साह कम नहीं हो रहा है पूरी सावधानी के साथ अग्रवाल समाज की मातृशक्ति एवं युवतियों ने गणगौर की झेल  आज बुधवार को गोधूली बेला में ढोल धमाकों के साथ दशपुर कुंज उद्यान से  नगर में निकाली । कोरोना प्रोटोकाल के तहत महिलाओं व युवतियों ने मुंह पर मास्क  लगा रखे थे झेल में दूल्हा दुल्हन  बनने वालों ने भी मुंह पर मास्क लगाकर गणगौर पर्व की शोभा बढ़ाई। महिलाओं व युवतियों  ने दशपुर कुंज में ढोल की थाप पर नृत्य भी किया और गणगौर के झाले भी लिए। गणगौर की झेल में दूल्हा शुभी सिंहल एवं दुल्हन पहल सिंहल बनी।
 इस आशय की जानकारी देते हुए , श्रीमती पिंकी ओम गोयल व श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने बताया कि गणगौर पर्व का अग्रवाल समाज में विशेष महत्व रहता है 16 दिनों तक गणगोर की पूजा अर्चना गोरी पार्वती के रूप में की जाती है नवविवाहिता  शादी के प्रथम वर्ष इस पूजन के तहत अपने मायके आती है और धुलेंडी के दिन से प्रारंभ होने वाला यह पर्व नवरात्रि की तीज को गणगौर तीज के रूप में समाप्त होता है। वर्ष भर इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पर्व तो मनाया जा रहा है लेकिन सावधानी के साथ जनकुपुरा गणपति चौक स्थित भगवान श्री नरसिंह मंदिर में प्रतिदिन महिलाएं एवं युवतियां गणगौर की पूजा अर्चना करती है ओर  संध्या को गोधूलि बेला में अपने अपने घरों पर गणगौर को  साथ ले जाया जाता है ओर उत्साह के साथ प्रतिदिन पर्व मनाया जाता है। आज बुधवार को दशपुर कुंज से गणगौर की झेल  नगर में निकली जो गांधी चौराहा बस स्टैंड,  घंटा घर होते हुए जनकुपुरा पहुंची जहां झेल का समापन हुआ।
गणगौर की झेल में श्रीमती काजल गर्ग, निशू गर्ग, रानी अग्रवाल, पिंकी गोयल,  अर्चना गोयल, संगीता अग्रवाल ,  शुभी अग्रवाल,  स्वाति सिंहल, निलम सिंहल, चीनू सिंहल ,मधु सिंहल , रेखा सिंहल ,मंजू सिंहल ,किरण अग्रवाल, अंजू सिंहल ,आनिष्का गर्ग खुशबू अग्रवाल, कांता सिंहल, मधु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, आयुषी सिंहल, पार्ची गोयल, भक्ति अग्रवाल, एकांशी अग्रवाल, खुशी गोयल,  आयुषी अग्रवाल, निमिषा अग्रवाल, दिशा मित्तल ,अद्विका सिंहल, महक मित्तल दर्शिता गर्ग ,अग्रिमा अग्रवाल अपेक्षा मित्तल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व युवतियां उपस्थित थी।
Chania