Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

अगले साठ घंटों के लिए पूरा मंदसौर शहर लाॅक हो गया। कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते एक बार मंदसौर में लाॅक डाउन के हालात बन गए है क्योंकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीसरे शतक के पास पहुंचने के करीब है वहीं कुल पाॅजीटिव मरीजों का आंकडा भी 3600 को छूने वाला है। ऐसे में प्रदेश के बाकी शहरों के साथ ही मंदसौर में भी शुक्रवार की शाम से 60 घंटे का लाॅक डाउन कर दिया गया है जिसके चलते 6 बजने से पहले ही पूरे बाजार में पुलिस की गाडियों के सायरन बनजे लगे और लोगों से अपने घरों पर जाने की अपील की जाने लगी है। उधर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन ने परिवहन विभाग के माध्यम से पास की व्यवस्था की है जो यात्रियों को बस स्टेण्ड पर ही उपलब्ध हो जाऐगें।
इससे पहले दोपहर में जैसे ही लाॅक डाउन का एलाउंस बाजार में किया गया, अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। लोग किराना, सब्जी, फल समेत तमाम जरूरी चीजों की खरीददारी करने के लिए बाजार में उमड़ पड़े जिसके कारण कालीदास मार्ग से लेकर घंटाघर, सदर बाजार, धानमंडी, सम्राट मार्केट, सब्जी मंडी क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों को आशंका है कि लाॅक डाउन को और आगे तक बढाया जा सकता है। हालांकि कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस सम्बन्ध में साफ कहा कि फिलहाल मंदसौर में स्थिति काबू में है इसलिए लंबे लाॅक डाउन की आशंका नहीं है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। मास्क, सेनेटाईजर और सौश्यल दूरी सहित कोरोना से बचने की तमाम गाईड लाईन का पालन सख्ती के साथ करना पडेगा तभी शहर की स्थिति काबू में रह सकती है और हर व्यक्ति कोरोना से बच सकता है।
उधर बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपर कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत द्वारा आदेशित किया गया है कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 12 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस संबंध में बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष छूट प्रदान की गई है। आमजन को बस स्टेण्ड आने जाने में विसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस हेतु 9 अप्रेल की शाम 6 बजे से 11 अप्रेल को प्रातः 6 बजे तक यात्रीयो को उनका निवास स्थान तक जाने हेतु पास जारी करने के परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है यह अधिकारी कर्मचारी बस स्टैंड पर रहकर इन यात्रियों के पास बनाएंगे। यात्रीगण पास की असुविधा के संबंध में इस नंबर पर करें तुरंत संपर्क 7223023377 । इन कर्मचारियों में आरआर शिंदे, राहुल सोनी, लोकेश एवं राजेंद्र सिंह रहेंगे।

Chania