Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

न्यूनतम दरों पर मरीजों को मिलेगा लाभ,  आक्सीजन प्लांट भी शुरू होने की तैयारी में
मंदसौर जनसारंगी।

एक तरफ कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आ रहे है वहीं दूसरी तरफ अच्छी और राहत भरी खबरे भी सामने आ रहीं हैं। अभी तक मंदसौर में भी आक्सीजन की दिक्कत थी लेकिन अगले दो-तीन दिनों में आक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में शुरू होने की तैयारी में है इसकों लेकर सांसद सुधीर गुप्ता और कलेक्टर मनोज पुष्प ने शनिवार को अवलोकन भी किया है। इसके साथ ही मरीजों को निजी सीटी स्कैन सेंटरों पर मनमाने दाम देने से भी निजात मिल जाऐगी। अगले सप्ताह मंदसौर के जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध हो जाऐगी जहां न्यूनतम दरों पर मरीजों की सीटी स्कैन होगी।
कोरोना की जांच में सबसे अहम् सीटी स्कैन को माना जा रहा है इसी से चिकित्सकों को पता लगता है कि कोरोना का संक्रमण कितना है और उसी आधार पर मरीज का उपचार प्रारम्भ होता है। इसके लिए अभी जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है ऐसे मंे मरीजों को निजी सीटी स्कैन सेंटरों पर जाकर जांच करवाना पढ रहीं थी जहां चार से छह हजार का खर्च आ रहा था लेकिन पिछले दिनों शासन ने इसके दाम अधिकतम तीन हजार रूपए तय कर दिए लेकिन मंदसौर में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की कोशिशों से कलेक्टर मनोज पुष्प ने चिकित्सकों से चर्चा की और सीटी स्कैन के दाम 2500 रूपए तय कर दिए लेकिन गरीब मरीज के लिए यह राशि भी ज्यादा है । ऐसे में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने एक बार फिर कोशिश शुरू की क्योंकि जिला चिकित्सालय को शासन ने सीटी स्कैन मशीन दे रखी है लेकिन यह मशीन गुना में धूल खा रहीं है इसे मंदसौर में भोपाल की सिद्धार्थ एजेंसी द्वारा स्थापित किया जाना है । मंदसौर में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को भी अवगत कराया। इसके बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी अपनी कोशिशे तेज कर दी और गुना में रखी सीटी स्कैन मंदसौर लाऐ जाने की योजना बन गई। मंदसौर में सीटी स्कैन की स्थापना के लिए पूर्व से भवन भी तैयार है यहां पहले पीपीटी मोड में सीटी स्कैन सेंटर संचालित होता था लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद से ही सेंटर बंद हो गया और भवन भी खाली पड़ा है । ऐसे में इसके लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले के साथ योजना बनाई और इसी भवन में सीटी स्कैन सेंटर स्थापित किए जाने का निर्णय लिया।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि अगले सप्ताह तक सीटी स्कैन मशीन मंदसौर आ जाऐगी। इसके संचालन के लिए संविदा पर विशेषज्ञों की नियुक्ति रोकस द्वारा की जाऐगी। हालांकि जनता को लाभ किन दरों पर मिलेगा इस पर अभी निर्णय होना है क्योंकि यदि सरकार से संसाधन मिल गए तो एक्सरे की तरह सीटी स्कैन भी निःशुल्क रहेगा लेकिन यदि रोकस को संचालित करना होगा तो लागत के आधार पर बिना लाभ-हानी के न्यूनतम दरों पर मरीजों को इसका लाभ दिया जाऐगा। इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट का काम भी लगभग पूरा हो गया है इसके लिए एक सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है इसकों लेकर प्रकिृया चल रहीं है इसके पूरा होते ही मंदसौर के जिला चिकित्सालय में ही आक्सीजन बनना भी प्रारम्भ हो जाऐगी।


Chania