Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

रतलाम मेडिकल कॉलेज में मंदसौर नीमच के नागरिकों के उपचार की व्यवस्था को लेकर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंदसौर के कोरोना प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि रतलाम मेडिकल काॅलेज में मंदसौर और नीमच के कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के लिए पलंगों की संख्या निर्धारित करें। क्योंकि दोनो जिलों के चिकित्सल मरीजों को रैफर कर रहे है पर वहां स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही विधायक श्री सिसोदिया ने आम जनता से भी विडियों जारी कर अपील की जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में मरीज और उसके परीजन गंभीरता को समझे। कोरोना के लक्षण देखते हुए उपचार प्रारम्भ कर रहे है। सीटी स्कैन और एक्सरे में उन्हें कोरोना के लक्षण होते है ऐसे में इन मरीजों से अनुरोध है अपनी आरटीपीसीआर जांच भी कराऐ और किसी भी जांच में कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो समय पर शासकीय या निजी कोविड अस्पताल में जाऐ। क्योंकि जिस मरीज का आॅक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो घर पर उसे काबू करना मुश्किल होगा।कोरोना के लक्षण होने के बाद भी यदि घर में ही बैठे रहेगें तो स्थिति बेकाबू होगी और सरकारी या निजी कोविड सेंटर पर पहुंचने में देर हो जाऐगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति कोराना के शुरूआती लक्षणों में ही सरकारी या निजी कोविड संटर पर ही अपना परीक्षण कराऐ और वहां के चिकित्सकों की सलाह अनुसार ही ट्रीटमेंट ले ताकी कोरोना से जंग को जीता जा सके।
--------------------------------

बैंगलोर से आई रेमडेसिविर की खेप से मन्दसौर पहुचेंगे इंजेक्शन
’रतलाम मेडिकल कॉलेज में भी होगी आपूर्ति, ’मंत्री श्री देवड़ा ने सक्रियता से कराई व्यवस्था,
वरिष्ठ विधायक श्री सिसौदिया एवं कलेक्टर श्री पुष्प से लगातार चर्चा’
’भोपाल/मन्दसौर।
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार मन्दसौर एवं रतलाम की व्यवस्था में जुटे मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को दोनों स्थानों पर रेमडिसिवर इंजेक्शन की व्यवस्था करवाई।
मंगलवार को विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने आपको इंजेक्शन की आवश्यकता से अवगत करवाया। इस पर मंत्री श्री देवड़ा तत्काल इस व्यवस्था में स्वयं जुटे। आपने उच्च पदस्थ जिम्मेदारों से चर्चा की। आधे घंटे के भीतर ही आपने विधायक श्री सिसौदिया एवं कलेक्टर श्री पुष्प को अवगत करवाया कि बैंगलोर से इंदौर पहुंची इंजेक्शन की खेप में से मन्दसौर और रतलाम की आपूर्ति की जाएगी। मंत्री श्री देवड़ा द्वारा उज्जैन कमिश्नर से चर्चा कर मन्दसौर की खेप को मंदसौर से दवा लेने जाने वाले अधिकारी को देना सुनिश्चित करने को कहा। आपने यह भी सुनिश्चित किया कि रतलाम हवाई पट्टी पर भी शासन के हेलीकॉप्टर के माध्यम से इंजेक्शन की खेप पहुंचेगी।’ ’मंत्री श्री देवड़ा द्वारा तत्परता से की गई मन्दसौर जिले की व्यवस्था के लिए विधायक श्री सिसौदिया ने आपका आभार व्यक्त किया।’
Chania