Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 50 मिनट की बैठक में अनेक सुझाव आए
  जन सारंगी, जगदीश राठौर की रिपोर्ट   
मन्दसौर।  कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु गठित वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक बुधवार को  दोपहर 3:15 बजे सीएमओ श्रीमती नीता जैन की अध्यक्षता में  अचानक आयोजित की गई जिसमें करीब 36 सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । मीटिंग में अधिकांश सदस्यों ने नगर में साफ सफाई व्यवस्थित नहीं होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप, मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया और मलेरिया से कोरोना होने, कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान मध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक सहायता, पात्रता पर्ची की विसंगति, मुख्यमंत्री द्वारा अपात्र लोगों को भी शासन की ओर से 10 -10 किलो गेहूं आवंटन का कार्यान्वयन ,कील कोरोना अभियान मे वार्ड स्तर पर समिति के सदस्यों की सहभागिता, समिति के सदस्यों के परिचय पत्र बनाने, वार्ड नंबर 17 के महत्वपूर्ण स्थान सुतारीपुरा में नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक लाउडस्पीकर ना लगाने, खिड़की दरवाजा से बोर्डिया कुआ पहुंच मार्ग पर भारी मात्रा में कचरा संग्रहण, पूरे नगर में एक साथ मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव तथा प्रमुख मोहल्ले के अलावा गली-गली में भी सेनीटाइजर का छिड़काव कराने, जलकर माफ करने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सही सर्वे न करने तथा नागरिकों द्वारा सर्वे में सहयोग न करने की बात रखी । शहर में अनेक स्थानों पर नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण में लापरवाही एवं खुली नालिया होने से दुर्घटना एवं बीमारियां होने की और भी ध्यान आकर्षित  किया गया। ठीक 4:50 पर संपन्न मीटिंग में कुछ सदस्य 5 से 7 बार संबंधित सदस्य का नंबर हो या ना हो लगातार सुझाव देते रहे, और किसी मजबूरीवश सीएमओ ने उन्हें बीच में बोलने से रोका नहीं । दूसरी तरफ वार्ड नंबर 16 रविदास वार्ड से शासन द्वारा मनोनीत  सांसद प्रतिनिधि को  सुझाव देने के लिए आमंत्रित ही नहीं किया  जब उन्होंने क्रम होने के बावजूद  आमंत्रित नहीं किया तो बीच में बोलना शुरू किया  वे अपनी बात  पूरी कर ही नहीं पाई थी कि वार्ड नंबर 17 से  3 -3 सदस्यों को सीएमओ ने क्रमवार  आमंत्रित किया और   सांसद प्रतिनिधि का  सेंटेंस पूरा नहीं होने के पूर्व  बोलने से  रोका गया  ।  मीटिंग की खास बात यह रही कि सीएमओ ने अधिकांश सुझावों को काफी गंभीरता से लिया  और  शासन स्तर पर उचित कार्रवाई करने का  आश्वासन दिया  । कुछ सदस्य एक दूसरे के सुझाव को गवाह के रूप में मौखिक सहमति पत्र प्रस्तुत करते हुए देखे गए  कुछ सदस्य सुझाव देने की बजाए भाषण देते दिखाई दिए । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष   पवन सोनी का  सुझाव बहुत अच्छा रहा कि  जावरा नगर के 30 वार्ड को  तीन भागों में विभाजित कर अलग-अलग मीटिंग आयोजित की जाए  ताकि  सदस्यों का  ज्यादा समय खराब ना हो  ।  वर्चुअल मीटिंग में  रवि यादव, अकरम कबाड़ी ,अब्बास अली बोहरा ,रवि हेमावत, अजयसिंह भाटी, सतीश सेठिया, अजीत चत्तर, श्रीमती किरण सोनी, सुधीर कोचट्टा, रजत सोनी श्रीमती मधुबाला राठौर ,अब्दुल हकीम खान एडवोकेट ,मनोहर पांचाल, संदीप राका, सत्यनारायण पांचाल, एवं राजेश शर्मा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
Chania