Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में गुरुवार को पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई जो लगातार दूसरे दिन भी जारी रहीं शुक्रवार को भी पुलिस ने बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों अस्थायी जेलों में पहुंचाया। मंदसौर में संजीत रोड यश बालाजी के समीप और महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर स्थित रेन बसेरा में अस्थायी जेल बनाई गई थी। इस दौरान सड़कों पर मिले लोगों को पुलिस यहां अस्थायी जेल में लेकर आई। यहां पर उन्हें रखा गया। लोगों को समझाईश दी गई की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकले। इस दौरान कई जगह पुलिस को देख लोगों ने रास्ता बदल लिया तो कई जगह पुलिस की गाड़ियां देख लोग भागते नजर आए। इसी तरह जिले के सीतामऊ, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़ आदि क्षेत्रों में सड़कों पर बेवजह घूमते मिले लोगों को अस्थायी जेल में रखा गया।
लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार मंदसौर समेत पूरे ग्रामीण अंचल में पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान बेवजह घूमते मिले लोगों अस्थायी जेल में बिठाया गया। इसके साथ ही घूमने वालों को रोककर कोरोना सेम्पलिंग भी ली गई ।जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो। बताया जाता है कि शुक्रवार को  बीपीएल चैराहा पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। बेवजह घूमने वाले करीब साठ लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल में रखा गया। इसके अलावा एमआईटी चैराहा पर भी अस्थायी जेल बनाई। यहां तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अमला मौजूद था। लोगों को रोककर उनके बाहर निकलने का कारण पूछा गया। बेवजह घूमने वालों को निर्धारित अवधि के लिए इस अस्थायी जेल में रखा गया। इसके अलावा भी कई जगहों पर कार्रवाई पुलिस ने की है। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग का काम भी जारी है। आज फु्रट, सब्जी भाजी के ठेले वालो की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे थर्मल स्केनर से तापमान की जांच व पल्स ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई और सभी का तापमान व ऑक्सीजन लेवल सामान्य पाया गया। सभी लोगो को दवा की किट वितरित की गई। दवा कैसे ओर कब लेना है उसकी समझाइश दी गई। इस प्रकार कुल 90 ठेले वालो की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही सही से मास्क लगाना, साबुन पानी से हाथ धोना व दो गज की सामान्य दूरी रखने की समझाइश दी गई। जिसमे स्क्रीनिंग टीम में राजेश रजक, हेमन्त शिल्पी, कमला पाटीदार,सुगना वर्मा,माया नागोर, मनीषा चैहान,अंतिम चैहान शामिल थे। इसी तरह  शहर के थाना वायडी नगर के द्वारा भी कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाते एमआईटी चैराहा पर लॉकडाउन में अनावश्यक घूमने वालों को एवं कोरोना कफ्र्यू का पालन न करने वाले 110 से अधिक लोगों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही कर अस्थायी जेल भेजा गया। एवं मौके पर 20 से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट भी करवाया गया।  
मंडी में किसानों की कोरोना जांच
कृषि उपज मंडी में मंदसौर जिले ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और राजस्थान से भी किसान उपज लेकर आते हैं। इसलिए यहां कोरोना का खतरा ज्यादा है। यहीं कारण है कि मंडी में प्रशासन कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके अलावा किसानों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। आज एसडीएम बिहारीसिंह और तहसीलदार नारायण नांदेड के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला मंडी में काफी समय तक मौजूद रहा। यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही किसानों ही नहीं, बल्कि व्यापारियों का भी रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट कराया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने की कार्रवाहीं
गरोठ में बिना काम घर से निकल कर कोरोना लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध धारा 151 जाफो में कार्यवाही कर कुल 35 लोगो को अस्थाई जेल में निरुद्ध कर छोड़ा गया । थाना नाहरगढ मेे भी कोरोना कपर्यू का पालन न करवाने वालों को अस्थायी जेल भेजा गया। नाहरगढ़ स्कूल में 27 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही 151 जाफो के अंतर्गत की गई एवं योगा भी करवा कर कोविड टेस्ट भी करवाया गया। थाना पिपलियामंडी के द्वारा भी कोरोनावायरस की रोकथाम और बचाव हेतु बिना कारण रोड पर घूमने वालों का कोरोना टेस्ट कराकर सभी को अस्थाई जेल भेजने की कार्यवाही की गई। थाना पिपलियामंडी के द्वारा कुल 10 व्यक्तियों के खिलाफ 151 जाफो के तहत कार्यवाही की गई। थाना दलौदा पर बेवजह घूमने वाले कुल 32 लोगों पर कार्रवाई की जा कर धारा 151 जाफो के तहत कार्यवाही की गई। एवं सभी का कोविड-19 टेस्ट भी करवाया गया।      
---------------------------------

Chania