Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
एक जून से मंदसौर अनलाॅक होने वाला है वजह कोरोना अब काबू हो चूका है, इसकी पाॅजीटिवी दर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है लेकिन मौतों का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है हर दिन मुक्तिधाम पर चिताएं जल रहीं है। शनिवार को मंदसौर जिले ने आम लोगों के बीच जाने-पहचाने तीन चेहरों को कोरोना ने छीन लिया जिसमें सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाली मंदसौर घंटाघर स्थित के कल्याणी बूट हाउस के संचालक दिनेश कल्याणी की धर्मपत्नी हीना कल्याणी कोरोना से संघर्ष करते इंदौर में जंग हार गई। उनका इंदौर के बांबे हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। इसके साथ ही पूर्व पार्षद आशीष गुप्ता के अनुज अक्षत गुप्ता भी कोरोना की जंग हार गया। अक्षत गुप्ता ने सिद्धिविनायक हॉस्पिटल मंदसौर में उपचार के दौरान अंतिम सांसे ली है। इसी प्रकार पिपलियामंडी में नेचुरल पब्लिक स्कूल का संचालन करने वाले नरेंद्रसिंह सोलंकी ने भी इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जिले में सवा माह के दौरान कोरोना की जंग लड़ते हुए 750 से भी अधिक संक्रमित मरीज मौत के काल में समा चुके हैं।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जिले की ग्रामीण जनता पर सर्वाधिक रहा है। दूसरी लहर के दौरान जिले के सैकड़ों परिवारों में मातम का दौर छा गया है। शासकीय रिकॉर्ड पिछले सवा वर्ष का भले ही 80 की संख्या से ऊपर नहीं पहुंच रहा हो परंतु केवल सवा माह में हुई मौतों का आंकड़ा ही 750 से ऊपर पहुंच चुका है। जिले में कोरोना की जांच के दौरान अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, उसी प्रकार मौत का तांडव का खेल भी अब समाप्ति की ओर है। मंदसौर जिला 1 जून से सामान्य रूप लेने वाला है। इसी बीच शनिवार के दिन मंदसौर में 3 युवा मौत की खबर ने मंदसौर के लोगों को गमगीन कर दिया है। पिछले 15 दिनों से अधिक समय से मंदसौर के पमनानी नर्सिंगहोम में कोरोना से संघर्ष करती हुई 47 वर्षीय हीना दिनेश कल्याणी ने उपचार के दौरान इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल दम तोड़ दिया है। यह दुखद खबर जैसे ही मंदसौर पहुंची हर कोई हतप्रभ रह गया। हीना कल्याणी का उपचार इंदौर में मोहक हॉस्पिटल में होने के पश्चात बॉम्बे हॉस्पिटल में चला है। इसके साथ ही एक दुखद खबर के रूप में मंदसौर के पूर्व पार्षद आशीष गुप्ता के अनुज अक्षत गुप्ता की भी रही है। इन्होंने भी कोरोना से संघर्ष करते हुए अपनी अंतिम सांसे मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में ली है। तीसरी दुखद खबर पिपलियामंडी में नेचुरल स्कूल का संचालन करने वाले नरेंद्रसिंह सोलंकी के रूप में मिली है। श्री सोलंकी ने कोरोना से जंग लड़ते हुए अंतिम सांसे इंदौर में उपचार के दौरान ली है।

Chania