Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


धुँधड़का जनसारंगी।
  वैक्सीन सेंटर पर परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है पिछली बार कतार में पत्थर रखने को लेकर हंगामा हुआ था वहीं गुरूवार को दो सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी लेकिन सौ ही लोगों को लगाई गई इसकों लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया जबकी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के इंतजार में सुबह चार बजे से ही कतार में लग गऐ थे।
अल सुबह से कतार में लगे ग्रामीणों को जब स्वासथ्य कर्मचारी ने टोकन देने शुरू किए तो केवल सौ ही लोगों को वितरित किए गये जबकी ग्रामीणों को पहले दौ सौ वैक्सीन लगाऐ जाने की जानकारी दी गई थी। ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हो गए क्योंकि वे वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही आकर कतार में लग गऐ थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शमिल थी। विष्णु दास बैरागी खजूरी आंजना राकेश पाटीदार भेरूलाल पाटीदार कमलेश पाटीदार रिंडा हरिओम पाटीदार दिलीप गुर्जर झावल  पर्वत सिंह  लसुड़ावन विजय पाटीदार पालडी आदि ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 4 बजे से वैक्सीन सेंटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े है और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सौ लोगों को टोकन देकर बाकी को मना कर दिया गया। जबकि पहले दौ सौ लोगों को टीका लगाने की जानकारी दी गई थी। इधर ग्रामीणों ने  वैक्सीन  सेंटर परिसर में  जहां-तहां  कचरा पड़ा होने का भी आरोप लगाया और कहा कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव वैक्सीन सेंटर परिसर की सफाई तक नहीं करवा सके। धुंधडका की पंचायत मंदसौर जिले में सबसे धनी पंचायत मानी जाती है फिर भी वैक्सीन सेंटर पर सफाई नहीं हे तो पूरे गांव में क्या हालात होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है ।

उधर बीएमओं डॉ गौड़ के मुताबिक 200 वैक्सीन में से 100 वैक्सीन दलोदा में दिव्यांग जनों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु आरक्षित थी इसलिए धुंधडका में 100 लोगों को ही टोकन वितरित किए गए।
Chania