Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में टीकाकरण महाअभियान के तहत लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। हर दिन लक्ष्य से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। गुरूवार को भी 24 हजार 900 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य था लेकिन इससे ज्यादा यानी 25 हजार लोगों को टीका लगाया गया और इसके बाद भी कई लोग वैक्सीन खत्म होने के कारण बिना टीका लगाऐ ही केन्द्र से जाने को विवश हुए। हालांकि महाअभियान के दूसरे चरण में अब शहर के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा केन्दित है जिले भर में गुरूवार को 93 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाऐ गये थे। तथा तीन केन्द्र ऐसे था जहां वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की है यहीं कारण है कि मंदसौर में बिना वैस्टेज के अधिकतम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रहीं है। गुरुवार को जिले में कुल 93 सेंटर पर टीकाकरण हुआ। इसमें से लगभग 70 सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में ही बनाए गए थे। यहां सभी जगह सुबह से ही लाइन लगी रही। सभी सेंटरों पर 18 प्लस व 45 प्लस के लिए अलग-अलग वैक्सीन का लक्ष्य था। बाहर खडी भीड़ में से लोग निराश भी लौटे।गुरुवार को मंदसौर शहर में अंजुमन स्कूल खानपुरा, छीपा जमातखाना मंडीगेट, जामा मस्जिद शहर किला रोड, कर्मचारी कालोनी नयापुरा, कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम, संजय गांधी उद्यान, शिवदर्शन अग्रवाल धर्मशाला पशुपतिनाथ मंदिर के पास, मदारपुरा मदरसा, दी मोमिन बुनकर सहकारी समिति खिलचीपुरा में 2800 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। पर यहां तीन हजार से अधिक डोज लगाए गए। इनमें 18 प्लस को पहला और 45 प्लस को पहला व दूसरा दोनों डोज लगा गए। जिला अस्पताल परिसर में ही सीएमएचओ बंगला, दिव्याांग पुनर्वास केंद्र व लांड्री एरिया में 45 प्लस वालों को दूसरा डोज लगाया गया। यहां 600 से अधिक लोगों को डोज लगाए गए। इसके साथ ही जिले में 16 जनवरी से चले वैक्सीनेशन अभियान में अभी तक कुल तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। यह लगभग 30 प्रतिशत के आसपास पहुंच रहा है। इनमें दो लाख 68 हजार को पहला डोज और 32 हजार 700 को दोनों डोज लग चुके हैं। इस तरह जिले में अभी 32700 लोग पूरी तरह वैक्सीरनेटेड हो चुके हैं। जिले में टीकाकरण के दायरे में आने वाली अनुमानित आबादी 10 लाख 55 हजार 755 है। ऐसे में यदि तय समय पर वैक्सीन मिलती रहीं तो जल्द ही जिले में वैक्सीनेशन अधिकतम लोगों को हो जाऐगा।
Chania