Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक श्री सिसोदिया एवं उघोगपति गनेडीवाल के सहयोग से हुई है तैयार
मंदसौर ।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम गई है इसके साथ ही तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रहीं है इसकों लेकर मंदसौर में स्वास्थ्य सेवाओं समेत तमाम जरूरी संसाधनों की तैयारी की जा रहीं है। इसी बीच मंदसौर में अब कोरोना मरीजों की जांच के लिए तैयार हुई आरटीपीसीआर लेब को भी कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधायक निधी से 35 लाख रूपए तथा उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल ने 15 लाख रूपए दिए है। कुल 50 लाख रूपऐ मंदसौर के जिला अस्पताल परिसर में ही इस लेब की स्थापना की गई है। तमाम जरूरी परीक्षणों के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल ने शुक्रवार को कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान कर दी।
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में मंदसौर में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर लेब नहीं होने के कारण जांच के लिए सेम्पल रतलाम व अन्य जगहों पर भेजना पड़ रहे थे लेकिन यदि लेब मंदसौर मंे ही स्थापित हो जाती तो एक ही दिन में जांच रिर्पोट आ सकती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मंदसौर के बड़े अस्पताल परिसर में ही आरटीपीसीआर लेब की स्थापना की कोशिश प्रारम्भ की इसके लिए उन्होंने पहले 25 लाख रूपए की राशि विधायक निधी से स्वीकृृत की और उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल से 15 लाख रूपए का जनसहयोग दिलवाया बाद में राशि की और आवश्यकता लगी तो विधायक निधी से 10 लाख रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की इस तरह विधायक श्री सिसोदिया ने निधी 35 लाख तथा उघोगपति के 15 लाख मिलाकर 50 लाख रूपयों से मंदसौरम में अत्याधुनिक आरटीपीसीआर लेब की स्थापना के लिए तैयारियां प्रारम्भ हो गई। इसी बीच रतलाम मेडिकल काॅलेज की पूर्व डीन एवं माईक्रोबायलाॅजी विभाग की प्रमुख डाॅ शशी गांधी मंदसौर पहुंची और लेब की स्थापना के लिए स्थल चयन समेत तमाम जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान लेब को नशा मुक्ति केन्द्र के निकट ही स्थापित करने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही भवन में तमाम जरूरी निर्माण प्रारम्भ हो गया और जांच की मशीने भी मंदसौर पहुंच गई। इन्हें चलाने के लिए उदयपुर गीताजंलि हाॅस्पिटल के तकनीशियन से भी जिला अस्पताल का अनुबंध हो गया उन्होंने मंदसौर आकर अपना काम काज भी संभाल लिया।
भवन, मशीन की स्थापना के साथ ही सभी जरूरी काम पूरा होते ही लेब ने काम प्रारम्भ करने के लिए तैयार हो गई लेकिन तकनीकि परीक्षण का इंतजार था इसके लिए भोपाल एम्स ने तकनीकि परीक्षण प्रारम्भ किया। विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि एम्स भोपाल ने अपनी तकनीकि परीक्षण की प्रकिृया के दौरान दो बार बिना किसी को बताए कोरोना जांच सेम्पल मंदसौर की लेब में भेजे,इनकी परीक्षण रिर्पोट भोपाल गई और भोपाल में भी इन सेम्पल की जांच की गई । मंदसौर लेब की रिर्पोट वहीं थी जो भोपाल की लेब ने दी थी ऐसे में एम्स के तकनीशियनों ने मंदसौर में स्थापित की गई आरटीपीसीआर लेब को पूरी तरह से  ठीक मानते हुए शुक्रवार को इसे प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी।
एम्स भोपाल के निदेशक प्रो डाॅ सरमनसिंह इस आश्य का पत्र भी मंदसौर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जिसमें उन्होंने मंदसौर की आरटीपीसीआर को सभी तकनीकि परीक्षणों में सफल बताते हुए इसे कार्य प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दीं।
वरिष्ठ विधायाक श्री सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब प्रारम्भ होने से अब मंदसौर के साथ ही नीमच जिले को भी फायदा मिलेगा इन दोनो जिलों की जांच रिर्पोट इस लेब से एक ही दिन में तैयार हो जाऐगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मंदसौर में पुख्ता तैयारियां की जा रहीं है इसमें अब आरटीपीसीआर लेब की स्थापना होने से बड़ी सुविधा मंदसौर में ही प्रारम्भ हो जाऐगी। अब कोरोना मरीजों की जांच रिर्पोट तत्काल प्राप्त होगी उसी अनुसार मरीज का उपचार भी तत्काल प्रारम्भ हो जाऐगा
मंदसौर में कोरोना संक्रमण काल में जनहितेशी सुविधा प्रारम्भ किए जाने पर विधायक श्री सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, एम्स के निदेशक डाॅ सरमनसिंह एवं कलेक्टर मंदसौर मनोज पुष्प का आभार व्यक्त किया है।

Chania