Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सवा साल में 32 रूपए की तेजी, वाहन चालक हैरान-परेशान

मंदसौर जनसारंगी।
पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन करने वाली भाजपा की सत्ता में ही पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे है। हालत यह है कि पाॅवर पेट्रोल के दाम 110 रूपए प्रति लीटर को भी पार करते हुए 113.50 रूपए प्रति लीटर हो गऐ जबकी सादा पेट्रोल 109.82 रूपए लीटर में बिक रहा है। डीजल के दाम भी 99.22 रूपए लीटर यानी सौ रूपए प्रति लीटर के करीब पहुंॅच रहे है। ऐसे में वाहन चालक हैरान-परेशान हो रहे है। कोरोना संकट में कईयों के लिए तो वाहन चलाना मुश्किल साबित हो रहा हैं। हालांकि इस मूल्य वृद्धि को लेकर अभी कांग्रेस प्रदर्शन, आंदोलन कर रहीं है लेकिन इसका भी असर नहीं हो रहा और दाम हर दिन बढ़ते ही जा रहे है।
पिछले सवा साल से कोरोना का संकट है, लाॅकडाउन लगने से लोगों के आर्थिक हालात खराब हो चले है ऊपर से पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि बाजार की कमर तोड़ रहीं है। क्योंकि दाम बढ़ने से माल लदान महंगा हो रहा है इसी के चलते अब यात्रा करने से लेकर किराना तक में महंगाई की आग लग रहीं है। इससे हर वर्ग की परेशानी बढ़ रही है, मध्यमवर्ग सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है बावजूद सरकार दामों पर नियंत्रण नहीं कर रहीं है। इसी के चलते अब लोगों का कार चलाना तो दूर घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है। यहीं कारण है कि कई लोग तो कार छोड़कर दुपहिया वाहन की सवारी पर आ गऐ है और दुपहिया वाले सायकल या फिर पैदल ही अपना सफर तय करने लगे है क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में ग्राहकी नहीं है, लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रहीं है।
हालत यह है पिछले चार महिने में 13 रूपऐ की तेजी पेट्रोल में आ गई है । साल 2021 की शुरूआत में ं पावर पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर और सादा पेट्रोल 97 और डीजल 84 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंचे थे। 10 मई को पावर पेट्रोल के दाम 104 रुपये 34 पैसे, सादा पेट्रोल के दाम 100 रुपये 66 पैसे और डीजल के दाम 91 रुपये 48 पैसे प्रति लीटर बिका था। अब दो माह बाद 10 जुलाई को पावर पेट्रोल के दाम 113 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर, सादा पेट्रोल के दाम 109 रुपये 82 पैसे एवं डीजल 99 रुपये 22 पैसे प्रति प्रति लीटर पर पहुंच गए है।  जबकी मंदसौर में मार्च 2020 में जब कोरोनकाल की शुरुआत हुई थी, तब पावर पेट्रोल 80 से 82 और सादा पेट्रोल 76 से 77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। उस समय डीजल 70 रुपये लीटर के आसपास था। 16 माह में पेट्रोल के दामों में 30 रुपये से अधिक और डीजल के दाम 25 रुपये से अधिक बढ़ गए है।

Chania