Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

एक फोन पर घर पहुंच जाती है लेकिन जिम्मेदार है अनजान
मंदसौर जनसारंगी।
 राजस्थानी अंगूर की बेटी मतलब राजस्थान की दारु जिलेभर में जमकर खप रही है। अभी तक देशी शराब प्रिंस का बोलबाला था, लेकिन अब स्थिति यह है कि अन्य ब्रांड भी जिले में पहुंच गए है। गांवों में तो राजस्थानी शराब इस तरह से बिक रही है जैसे दूध बेच रहे हो। लोगों के घरों तक राजस्थानी शराब एक फोन पर सप्लाय हो रही है। इसी तरह से जिला मुख्यालय पर भी गली मोहल्लों में बिस्कीट की एजेंसी की तरह डिस्ट्रीब्युटर तैयार हो गए है। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध शराब बेचने वालों में ही कॉम्प्पीटीशन बढ़ गया है। इसका कारण यह है कि राजस्थानी शराब को अवैध रूप से मंदसौर जिले में बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है। जहां मंदसौर के ठेकों पर देशी शराब नब्बे रुपए से एक सौ दस रुपए क्वाटर बिक रहा है, वहीं राजस्थानी शराब साठ से सित्तर रुपए में आसानी से मिल रही है। आबकारी विभाग तो पूरी तरह से सोया हुआ है। इधर पुलिस ने कुछ समय पहले कई प्रकरणों में प्रिंस शराब जब्त कर कार्रवाई की, लेकिन अब पुलिस भी ठंडी पड़ गई है। राजस्थानी शराब की इस कदर बिक्री से शासन को राजस्व का तगड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं लाईसेंसी ठेकेदार भी जमकर घाटे में जा रहे हैं।
राजस्थानी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैै। कुछ समय पहले तक सिर्फ मंदसौर में ही तस्करों ने पैर जमा रखे थे। इक्का दुक्का शराब बेचने वाले हुआ करते थे, लेकिन मंदसौर के गली मोहल्लों में शराब के डिस्ट्रीब्युटर हो गए है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजस्थानी शराब ने पैर जमा लिए है। दूध की तरह गांवों में तो घर घर तक शराब पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है तो वहीं मंदसौर में भी एक फोन पर शराब उपलब्ध हो रही है। इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि कितनी मात्रा में राजस्थानी शराब की खपत हो रही है। साफ है कि लाईसेंसी शराब से ज्यादा राजस्थानी शराब बेवड़ों के मुंह लग चुकी है। जहां कुछ समय पहले सिर्फ प्रिंस का ही बोल बाला था, लेकिन अब राजस्थानी शराब के अन्य ब्रांड भी उपलब्ध हो रहे हैं। बात करें जिम्मेदारों की तो आबकारी विभाग महिने में दो तीन बार कच्ची शराब और महुआ लहान नष्ट करवाकर कार्रवाई से इतिश्री कर रहा है तो पुलिस विभाग भी राजस्थानी शराब पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। सबसे बड़ा प्रश्र यह है कि प्रतापगढ रोड पर पुलिस का चेकिंग पाइंट है। राजस्थान और मंदसौर पुलिस दोनों का ही सीमा पर पहरा है, लेकिन दोनों को चकमा देते हुए राजस्थानी अंगूर की बेटी मंदसौर जिले में पहुंच रही है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
आवाज लगाकर बेच रहे शराब
स्थिति यह हो गई है कि अवैध शराब आवाज लगाकर लगाकर इस तरह बेची जा रही है जैसे दूध बेचा जा रहा हो। भावगढ़ थाना क्षेत्र सहित कई जगहों पर सुबह आरती, दीपक, अगरबत्ती के समय ही अवैध शराब के बादशाहों के  गुर्गों द्वारा शराब के नित नए ब्रांड के नाम सुनाए जाते हैं। ठेकेदार के कर्मचारी अब गांव-गांव में फेरी लगाने लग गए हैं । वाहन में सभी प्रकार की शराब भरकर गांव गांव गली गली घूम कर चोराहे चोराहे पर आवाज लगाते हुए शराब बेची जा रही है ये आवाज गांव गली में तो हमेशा सुनाई देती है परंतु पुलिस और आबकारी विभाग को नहीं सुनाई दे रही है। बताया जाता है कुणी के शराब ठेकेदार ने मंदसौर जिले में पूरी चैसर बिछा रखी है। मंदसौर के साथ ही आबकारी और पुलिस से भी नजदकियां उसके काम आ रही है। साथ ही अवैध शराब के किंग से भी जान पहचान होने के कारण गली मोहल्लों और गांव गांव तक अपना माल खपाने में ठेकेदार कामयाब हो रहा है।
राजस्थानी शराब तस्करों को तीन साल की सजा
राजस्थानी शराब तस्करों को मंदसौर न्यायालय ने तीन साल की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा  छगनलाल पिता ओमप्रकाश भांभी, 22साल, नि0 अकोला, तह0 कपासन, जिला चित्तौडगढ, राजस्थान,  राजु पिता लोगरलाल मेघवाल, 28साल, नि0 अकोला, तह0 कपासन, जिला चित्तौडगढ, राजस्थान  को अवैध शराब तस्करी करने का आरोपी मानते हूए 3 वर्ष सश्रम कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया । आरोपियेां को तत्कालीन वायडी नगर थाने के एसआई एसआई दिलीप राजौरिया ने १५ नवंबर २०२० को बड़ी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान ट्रक पर लगे त्रिपाल को हटाकर देखने पर उसमें 44 पेटी मेक्डावल शराब, 27 पेटी रॉलय स्टेज शराब, 14 पेटी ऐपीसोड शराब, 32 बटवाईजर केन बियर की पेटी शराब होना पाया गया था।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
मंदसौर। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि उमेद पिता गोर्वधनसिंह निवासी खेताखेडा को 55 लीटर शराब के साथ खेताखेडा बोरखेडी रोड से पकड़ा है। गरोठ पुलिस ने बताया कि रमेश पिता कारुलाल निवासी बरखेडा गंगासा को चार लीटर शराब के साथ बरखेडा गंगासा से गिरफ्तार किया है।

Chania