Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर । आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण से 7 ऑटो रिक्शा पर पिंक स्टीकर चस्पा करके महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित पिंक ऑटो रिक्शा योजना को क्रियान्वित कर दिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा एक अभिनव पहल के रूप में *"वी केयर फॉर यू"* कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था ।
  इस अवसर पर वी केयर फॉर यू मुहिम के लिए व्हाट्सएप नंबर 7049132300, तथा लैंडलाइन नंबर 07422244100, E-mail: wecare4umsr@gmail.com पर  जारी की गई थी। 
तथा पिंक ऑटो रिक्शा योजना का शुभारंभ किया गया था । 
    थाना यातायात द्वारा मंदसौर शहर के इच्छुक सभी ऑटो रिक्शा वाहन संचालकों का वाहन नंबर मालिक का नाम पता मोबाइल नंबर थाना क्षेत्र का डेटाबेस तैयार किया गया और उसके पश्चात विभिन्न थानों द्वारा चरित्र सत्यापन के पश्चात ऐसे ऑटो संचालक जिनपर कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं पाया गया, ऐसे 75 ऑटो रिक्शा को महिलाओं के लिए सुरक्षित चिन्हित किया गया । सभी 75 ऑटो रिक्शा पर आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को पिंक स्टीकर  लगा दिए गए। 
पिंक स्टीकर पर एक विशेष नंबर लिखा हैं , उस नंबर से ऑटो मालिक  से संबंधित सभी जानकारियां, जैसे ऑटो मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता महिला थाना , पुलिस कंट्रोल रूम तथा  थाना  यातायात के डेटाबेस में मौजूद हैं l 
मंदसौर शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि महिलाओं बच्चियों को समझाइश दें  कि पिंक स्टीकर देख कर ही वे ऑटो में यात्रा करें ।  *इसके अलावा पिंक स्टीकर पर महिला थाना , वी केयर फॉर यू हेल्पलाइन का व्हाट्सएप नंबर लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी* भी लिखा हैं, जिस पर आपातकाल की स्थिति में महिलाओं बच्चियों द्वारा फोन किया जा सकता है l
  पिंक कलर के वी केयर फॉर यू स्टीकर वाले ऑटो में महिलाएं तथा बालिकाएं सुरक्षित सफर कर पाएगी तथा इमरजेंसी के दौरान उन्हें सिर्फ पिंक कलर के स्टीकर वाला आसान नंबर याद रखना होगा । आपात स्थिति में सिर्फ वह नंबर बताने से ऑटो मालिक और ऑटो की पूरी पहचान पुलिस द्वारा हो जाएगी । 
    यह स्टिकर एक नवाचार हैं जिससे  महिलाओं और बेटियों की यात्रा को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया है। 

Chania