Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 कोरोना को पटकनी देने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सामने अब डेंगू चुनौती पेश कर रहा है। डेंगू से निपटने के लिए प्रयास जरुर किए जा रहे हें, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। रोजाना डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या इस बात को प्रमाणित कर रही है। कल जिले में एक ही दिन में डेंगू के 18 मरीज सामने आए हैं। जिले के सीतामऊ, लादुना, धुंधडका सहित कई इलाकों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में इन क्षेत्रों में लार्वा पाया गया है। सोमवार को डेंगू के 18 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । जिले में एक माह के अंदर डेंगू के 171 मरीज मिले है । इनमें 85 मरीज मंदसौर शहर के है, जबकि अन्य ग्रामीण इलाकों के निवासी हैं । मंदसौर शहर के बाद सीतामऊ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 71 डेंगू के मरीज सामने आए है। मंदसौर जिला मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया ने बताया कि इस सीजन में अब तक जिले में 185 डेंगू के मरीज और 3 मलेरिया मरीज मिले है। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में लार्वा पाया गया है वहां सफाई अभियान और दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों को डेंगू से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। डेंगू बुखार के बाद मरीजों के शरीर में खून की कमी के कारण प्लेटलेट यूनिट की डिमांड भी बढ़ गई है। आमतौर पर जिले में 40 यूनिट ब्लड की जरुरत होती है पर इस समय 60 यूनिट ब्लड की मांग की जा रही है।
-------------------------------------------------

Chania