Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 आज सोमवार को जन्माष्टमी पर कृष्ण् मंदिरों में भगवान कृष्ण के जयकारे गूजेंगे। हालंाकि लगातार दूसरी बार कोरोना के साये में जन्माष्टमी मनेगी। इस कारण बड़े आयोजन नहीं होगे। साथ ही मंदिरों में भी कोरोना गाइड लाईन का पालन करना होगा।  आजशहर के प्रमुख गोवर्धननाथ मंदिर, जगदीश मंदिर, खाटू श्याम मंदिर में विशेष-पूजा अर्चना व श्रंृगार होगा। कोरोना के चलते सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। कार्यक्रम भी सीमित रूप में होंगे। चल समारोह में भी गिनती के लोग ही शामिल होंगे। यही नहीं शहर में मटकी फोड़ जैसे अन्य आयोजन भी सांकेतिक रूप से मनाए जाएंगे। वहीं, मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन के तहत ही दर्शनार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
जयोतिषियों के अनुसार हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार जन्माष्टमी पर आठ साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था। ठीक ऐसा ही संयोग इस बार की जन्माष्टमी पर बन रहा है। शास्त्रों में कहा गया है कि छह तत्वों का एक साथ मिलना बहुत ही दुर्लभ होता है। यह हैं भाद्र कृष्णपक्ष, अर्द्धकालीन अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृष राशि में चंद्रमा, इनके साथ सोमवार या बुधवार का होना। इस बार ऐसा संयोग बन रहा है।
दिल्ली के फूलों से सजेगा बाबा का दरबार
संजीत रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पं. आशीष शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर भजन संध्या सहित अन्य आयोजन नहीं होगा। दरबार की सेवा में शृंगार सहित सजावट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मंदिर में बाबा श्याम के दरबार को सजाने के लिए दिल्ली से फूल आ रहे हैं। जन्माष्टमी पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर दिनभर खुला रहेगा। बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
राधा कृष्ण मंदिर में भी मनेगी जन्माष्टमी
स्टेशन रोड स्थित राधे कृष्ण मंदिर पर जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पं. नितिन शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रातरू काल अभिषेक कर नए वस्त्र धारण कराए जाएंगे। वहीं रात्रि को विशेष शृंगार किया जाएगा। इसके बाद प्रसादी भी बंटेगी। साथ ही इस बार जेल परिसर में कोई भी आयोजन नहीं होगा।
जन्माष्टमी पर खास
पंडितों के अनुसार जो भक्त जन्माष्टमी पर व्रत प्रारंभ करना चाह रहे हैं, उनके लिए इस वर्ष उत्तम रहेगा। जो पहले जन्माष्टमी से जन्माष्टमी पर व्रत कर रहे हैं, उनके लिए भी इस बार का व्रत अतिउत्तम रहेगा। निर्णय सिंधु नामक ग्रंथ के अनुसार ऐसा संयोग जब जन्माष्टमी पर आता है तो इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस दौरान व्रत करने पर पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही भटक रहे पूर्वजों को भी मनुष्य व्रत के प्रभाव से मुक्त करवा लेता है।

Chania