Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पिपलिया मण्डी। पुलिस ने यहां देशी शराब दुकान के पास बने कमरे पर दविश देकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। टीम का नेतृत्व स्वयं एडिशनल एसपी अमितकुमार वर्मा ने किया, जांच के दौरान पुलिस ने शराब दुकान के पास आहते निकट बने कमरे का ताला तोड़ा, जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर (कुल 129 लिटर शराब) जब्त की है। कार्रवाई के बाद एसपी ने टीआई ओपी तंतवार को लाइन अटैच कर दिया।
दोनों ठेकों पर एक साथ जांच, ताला तोड़ने की मशक्कत करते रहे एएसपी:-
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमितकुमार वर्मा सोमवार को शाम 5 बजे करीब मंदसौर से पुलिस टीम को लेकर पिपलिया कृषि मंडी से आगे स्थित देशी शराब दुकान पहंुचे। इस दौरान पुलिस ने दुकान के पास बने आहते में एक कमरे का ताला तुड़वाया, ताला तोड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी। कुछ देर तो एएसपी स्वयं ताले तो तोड़ने के लिए मशक्कत करते दिखे। ताला टूटने के बाद कमरे से अवैध रुप से एकत्रित अंग्रेजी शराब निकली। वहीं डी फ्रीज में बीयर की बोतलें निकली। बताया गया दूसरी टीम में डीएसपी सौरभकुमार ने पिपलिया अंग्रेजी ठेके पर दविश देकर जांच की, लेकिन वहां कुछ नही मिला, आस-पास दुकानों पर जरुर देशी शराब बिकना पाया गया। हालांकि पुलिस ने वहां कोई कार्रवाई होने से इंकार किया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई:-
जानकार सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि पिपलिया में देशी व अंग्रेजी शराब का लायसेंस जसवन्तसिंह के नाम से है। पुलिस को मुखबिर से यह भी सूचना मिली कि देशी ठेके पर अंग्रेजी शराब व अंग्रेजी दुकान पर देशी शराब बिक रही है। बताया गया इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग को भी की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जानकार सूत्रों के अनुसार मंदसौर पुलिस टीम ने देशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब खरीदते हुए वीडियो भी बनवाया। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई शुरु होने के बाद पिपलिया चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय भी मौके पहंुचे।
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस नींद में:-
यहां ठेके के पास कमरे से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिलना पुलिस व आबकारी विभाग की सुस्ती को दर्शा रहा है। बताया गया पुलिस व आबकारी विभाग को भी इसकी सूचना थी, लेकिन कार्रवाई नही की गई। बाद में एएसपी स्वयं टीम के साथ पिपलिया आए और कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे यह तो साफ है या तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्थानीय पुलिस पर भरोसा नही था, इस कारण मंदसौर से टीम लेकर आना पड़ा। इस कार्रवाई से यह भी प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय पुलिस व आबाकारी विभाग के अधिकारी केवल तनख्वाह लेकर नींद निकाल रहे है।
पुलिस की जादूगरी, आरोपी को बताया फरार:-
पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन बाद में कार्रवाई के दौरान जादूगरी कर दी। जब्ती में 129 लिटर शराब बताई जा रही है, जब्ती में कौन-कौन सी शराब व बीयर ली, यह नही दर्शाया। साथ ही आरोपी किसी को भी नही बनाया, मौके से आरोपी को फरार बता दिया। पुलिस की इस जादूगरी कार्रवाई पर भी अब प्रश्न चिन्ह लग रहा है। चोकी प्रभारी का कहना है कि शराब किसी और की थी, जो फरार हो गया। जबकि शराब आहते में बने कमरे ही थी और एसा भी नही हो सकता कि देशी शराब दुकान के पास ही कोई अन्य व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेचे।
टीआई को किया लाइन अटैच:-
अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई के बाद देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पाण्डे ने पिपलिया टीआई ओपी तंतवार को लाइन अटैच कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह टीआई लाइन में ही थे, लेकिन शराबकांड के दौरान यहां पदस्थ टीआई शिवकुमार यादव को लाइन अटेच कर तंतवार को पदस्थ किया था। लेकिन तंतवार भी खरे नही उतरे, ढ़ीले-ढाले व सुस्त टीआई तंतवार के यहां पदस्थ होने के बाद पुनः अवैध शराब बिकना शुरु हो गई वहीं चोरियों की घटनाओं में भी भरपूर इजाफा हुआ।
Chania