Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सांस्कृतिक मंच पर बचपन से लेकर पचपन तक के प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
 मंदसौर    अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145 वी जन्म जयंती अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर द्वारा पूरे उत्साह के साथ आज 7 अक्टूबर गुरुवार को स्थानीय नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई जावेगी।
 इस आशय की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं महासचिव ओम  अग्रवाल सर  ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते इस बार महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती पर नगर में चल समारोह नहीं निकाला जा रहा है। प्रात:काल 9 बजे शुभ बेला में जनकुपुरा  गणपति चौक स्थित भगवान श्री नरसिंहजी  के दरबार में अभिषेक पूजन अर्चन का कार्यक्रम जानकीलाल कबाड़ी परिवार द्वारा रखा गया है। संध्या 5.30  बजे मंदिर में पूजा अर्चना की जावेगी तत्पश्चात  6 बजे से  महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में महाराजा अग्रसेन जी की जन्म जयंती पूजा अर्चना करके मनाई जावेगी।  इस अवसर पर पॉच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमो के पुरुस्कार वितरित किये जाएगे
3 अक्टूबर से प्रतिदिन दिन में रात्रि में अनेक प्रतियोगिताएं चल रही है जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साह के साथ भाग ले रहे है बिती रात्रि को सांस्कृतिक मंच पर यशोदा का नंदलाला  एवं सोलो डांस मेंकाफी आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा दी गई इन दोनो प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रुप में अतिथी मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं समाजसेवी ब्रजेश जोशी, पूर्व पार्षद श्रीमती संध्या अरुण शर्मा, तन्नु डांस क्लासेस  की संचालक सुश्री तन्नु  कुमावत एवं दीपक सर उपस्थित थे समाज की ओर से निर्णायक अतिथियों का सम्मान कर उन्हें प्रतिक चिन्ह भेंट किये गए   
समाज अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने  अग्रबंधुओं से अनुरोध किया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर आज 7 अक्टूबर  गुरुवार को महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में आयोजित पूजा अर्चना समारोह  में संध्या 6 बजे   सपरिवार उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेनजी की पूजा अर्चना करें ।
Chania