Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

गरबा देखने जा रहे नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी का महिला एसआई द्वारा बाइक के कागजात मांगने पर हुआ विवाद, परिजनों ने लगाया चोकी प्रभारी व महिला एसआई पर बेरहमी से मारपीट का आरोप, चोकी प्रभारी बोले गलत करेगा उसे सजा मिलेगी
(जेपी तेलकार)।
टीलाखेड़ा में गरबास्थल के पास सोमवार रात्रि 10 बजे करीब बाइक के कागजात मांगने के दौरान नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी का महिला सब इंस्पेक्टर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सब इंस्पेक्टर ने मारपीट शुरु कर दी। बाद में चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय पुलिस बल के साथ पहंुचे व खिलाड़ी को थाने ले गए। इस दौरान युवक के मित्र व परिजन भी बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहंुचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि अकारण चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय व एसआई जया भारद्वाज ने युवक विनय नेकाड़ी को बुरी तरह पीटा। जानकारी के अनुसार फाटक मोहल्ला निवासी क्रिकेट खिलाड़ी व कोचिंग संचालक विनय नेकाड़ी टीलाखेड़ा गरबा देखने टीलाखेड़ा गए, इस दौरान गरबास्थल के निकट एसआई जया भारद्वाज ने बाइक रोकी व कहा कि बाइक के पीछे नम्बर क्यों नही है ? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेकाड़ी ने इंसपेक्टर को बताया कि आगे नम्बर लिखे है, पीछे भी कल लिखवा लंूगा। इसके बाद एसआई ने विनय से बाइक के कागजात मांगे तो विनय ने कागजात घर से लाकर देने की बात कही। आरोप है कि इस दौरान इंसपेक्टर भारद्वाज ने विनय नेकाड़ी का गिरेबान पकड़ लिया और चांटे मारे, इससे विवाद बढ़ गया और बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय जाप्ते के साथ पहंुचे और विनय को थाने ले गए।
परिजनों का आरोप थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा:-

विनय की मां रेखा, भाई विशाल, बहिन कृष्णा सहित विनय के मित्रगण पुलिस थाने पहंुचे । परिजनों व मित्रों का आरोप है कि सबके सामने चोकी प्रभारी सोराष्ट्रीय व सब इंस्पेक्टर भारद्वाज ने बुरी तरह पट्टों व लात-घंुसों से विनय को मारा व सिर के बाल भी उखाड़ दिए। इस दौरान वीडियो बना रहे देवराज पंवार का भी मोबाइल छिन लिया व देवराज के साथ भी मारपीट की व मोबाइल का डाटा क्लियर कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अकारण मारपीट करने वाले चोकी प्रभारी सोराष्ट्रीय व सब इंस्पेक्टर जय भारद्वाज पर सख्त कार्रवाई हो।
नेशनल खिलाड़ी है विनय, एसआई की तैयारी कर रहा था:-

जानकारी के अनुसार विनय राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट स्पर्धाओं में भाग लेकर कई अवार्ड जीता है। वर्तमान में वह एसआई की तेयारी कर रहा था। साथ ही कोचिंग सेंटर पर बच्चों को पढ़ा भी रहा था। परिजनों का आरोप है कि विनय का कभी किसी भी मामले में कोई भी रिकार्ड नही है, कभी भी थाने पर उसके खिलाफ किसी ने कोई शिकायत भी दर्ज नही कराई है। पुलिस ने उस पर धारा 151 लगाकर केरियर खराब करने की कौशिश की है।
एसडीएम न्यायालय ने भेजा जेल:-

पुलिस ने विनय नेकाड़ी व देवराज पंवार को धारा 151 में गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को मल्हारगढ़ अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में पेश किया, जिन्हें जेल भेजने के आदेश हुए।
आरोप गलत है, गलत करेगा तो सजा मिलेगी:-

चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय का कहना है परिजनों के आरोप गलत है। ये लोग कई बार चोकी का घेराव कर चुके है, जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी। इधर सब इंस्पेक्टर जय भारद्वाज से मामले को लेकर चर्चा की तो उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई प्रतिक्रिया नही देना है।

Chania