Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

त्यौहारी भीड़ को देखते हुए कराया अतिक्रमण मुक्त

मंदसौर जनसारंगी।
दीपावली पर्व से पहले यातायात पुलिस और नगरपालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की है। गुरुवार को अमले द्वारा युवराज क्लब रोड, घंटाघर, कालीदास मार्ग, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश दी कि अतिक्रमण न करें। वहीं कुछ दुकानों के बाहर रखे बोर्ड, टेबल, कुर्सियां भी जब्त की गई। यातायात थाना प्रभारी का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

दीपावली से पहले बाजार में ग्राहकों की भीड़ बनी हुई है। इसी दौरान मुख्य बाजार में दुकानदार भी दुकान से बाहर सड़क तक सामान रख रहे हैं। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और बार-बार जाम लगता है। इस स्थिति को देखते हुए नगरपालिका और यातायात पुलिस ने गुरुवार से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सड़कों को घेरकर खड़े हाथ ठेला व्यवसाइयों को भी समझाइश देते हुए उन्हें सड़क से दूर करवाया। घंटाघर, कालीदास मार्ग पर कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। नयापुरा रोड, शुक्ला चौक, युवराज क्लब रोड पर कुछ दुकानों के बाहर रखे बोर्ड को अमले ने जब्त कर वाहन में भर लिया। इसके अलावा टेबल कुर्सियां भी जब्त की गई। जहां भी दुकानों के बाहर सामान दिखा नपा और यातायात पुलिस ने दुकानदारों को सामान सड़क पर न रखने की समझाइश दी। कार्रवाई के दौरान नपा अमले द्वारा सभी दूर से मिलाकर एक ट्राली भरकर सामान जब्त किया गया। यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर बाजार में भीड़ अधिक आ रही है। इसी को देखते हुए नपा के साथ मिलकर शहर के प्रमुख मार्गो पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। ताकि त्योहार के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। नयापुरा रोड पर लोगों को समझाइश दी गई कि अतिक्रमण न करें। इसके अलावा शुक्ला चौक, घंटाघर, कालीदास मार्ग, युवराज क्लब रोड पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कई दुकानों के बाहर से सामान भी जब्त किया गया। यातायात थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार चार-पांच दिन तक चलेगी।


Chania