Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

देर रात कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे, कृषि अधिकारियों को लगाई फटकार
मंदसौर जनसारंगी।
 अवैध शराब, गौ तस्करी, सट्टा जैसे गैर कानूनी कामों पर लगाम लगाने के बाद इस बार दलौदा टीआई संजीवसिंह ने तहसीलदार संजय मालवीय के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में खाद का अवैध भंडारण पकड़ा। कृषि विभाग खाद की कालाबाजारी बंद होने के दावे कर रहा है। लेकिन एक बार फिर दलौदा पुलिस और प्रशासन की टीम ने विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी। दलौदा टीआई संजीवसिंह और तहसीलदार संजय मालवीय ने  निंबोद और सगरा में छापामार कार्रवाई की। दो दुकानों से 375 खाद के कट्टे जब्त जब्त किए गए। रात में कलेक्टर गौतसिंह और एसपी सुनील कुमार भी पहुंचे। कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
शनिवार रात करीब 8 बजे दलौदा तहसीलदार संजय मालवीय, थाना प्रभारी संजीव परिहार सहित पुलिस बल के साथ निम्बोद पहुंचे। जहां बिना लाइसेंस के चल रही खाद बीज की दुकान पर कारवाई करते हुए आरोपी राम किशम मोतीलाल की दुकान से अवैध रूप से संग्रहित कर रखे 47 कट्टे खाद के जब्त किए हैं। इसके बाद प्रशासन का अमला दलौदा सागर निवासी घनश्याम परमार के बाड़े से 328 कट्टे खाद के जब्त किए हैं। ये खाद बिना लाइसेंस बेचे जा रहे थे। आरोपी घनश्याम ने बताया कि उसने यह खाद दलौदा के संतोष खाद भंडार और अर्पित ट्रेडर्स से खरीदा था। एक ही व्यक्ति को बल्क मात्रा में खाद सप्लाई कर कालाबाजारी करने वाले दोनों खाद विक्रेताओं पर कड़ी करवाई की जाएगी। मामले में कृषि अधिकारियों ने कलाबाजारी कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।टीआई संजीवसिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर क्षेत्र के 2 स्थान निम्बोद और दलौदा सगरा में कार्रवाई की गई है। निम्बोद में 47 कट्टे और दलौदा सगरा में 328 कट्टे जब्त किए हैं। दोनों ही जगह व्यापारी बिना लाइसेंस के साथ नकली खाद बीज बेच रहे थे। इसलिए कृषि विभाग ने सारा माल जब्त कर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
देर रात एसपी-कलेक्टर पहुंचे
इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों की मट्ठागिरी सामने आ गई। जहां विभाग के अधिकारी खाद की कालाबाजारी बंद होने के दावे कर रहा है। वही इतनी बड़ी मात्रा में खाद पुलिस ने जब्त की। बड़ी मात्रा में अवैध खाद गोदामों पर कारवाई करने के लिए कलेक्टर गौतम सिंह और एसपी सुनील पांडे भी देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर अवैध खाद की जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने कृषि अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। मामले में कृषि अधिकारी भी सवालो के घेरे में हैं। जिन पर कालाबाजारी रोकने का जिम्मा है, वही मौके पर लापरवाह नजर आ रहे हैं।
फिर भी नहीं थम रही कालाबाजारी
खाद की कालाबाजारी रोकने से निपटने के लिए कृषि विभाग ने लाख दावों के साथ प्लान तैयार किए थे। लेकिन विभाग के दावे और प्लान सब हवा होते नजर आ रहे हैं। जिले में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 300 से अधिक खाद की दुकानों के लिए कर्मचारियेां की तैनाती करते हुए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिनका काम मॉनिटरिंग करना है। कालाबाजारी रोकने के लिए कंट्रोल रुम बनाकर नंबर भी जारी किए गए। कालाबाजारी पर सख्ती से निपटने के लिए हर एक दुकान के लिए एक कर्मचारी की ड्युटी लगाने का दावा विभाग ने किया। बावजूद इसके भी कलाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Chania