Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

उपभोक्ताओं को चंपत लग गई फिर भी नहीं जागा नापतोल विभाग
मंदसौर जनसारंगी।
 दीपावली पर लोगों के साथ जमकर लूट हुई। यह लूट हुई कागज से तैयार हुए पुष्ठे के नाम पर। मिठाईयों को पुष्ठे के डिब्बे में तौलकर दिया गया। मिठाईयों के साथ डिब्बे भी तौले गए। इस तरह से नौ सौ रुपए किलो तक कागज बिका। इधर बात करें नापतौल विभाग की तो अधिकारियों की नींद नहीं खुली। जबकि ग्राहकों को जमकर चपत लगी।
बाजार में छोटे-बड़े कुल 40 मिठाई की दुकानें संचालित हो रहे हैं, जहां मिठाई में तौल में खरीदारों तगड़ी चपत लगाई गई। दुकानदारों ने डिब्बों के साथ मिठाई तौलकर बेची। जिससे ग्राहकों की जेब पर जबरन का बोझ बड़ा। सीजन में चार से नौ सौ रुपए प्रति किलो में मिठाई बेची गई। ग्राहक दुकान पहुंचकर मिठाई का मांग करता है तो दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का तौल कर ग्राहक को मिठाई बेच देता । उस खाली डिब्बे का वजन ही 70 ग्राम होता है। यानी खाली डिब्बा भी चार सौ से नौ रुपए किलो मिठाई के भाव बिका। इससे ग्राहकों को लगभग पचास रुपए की चपत लगी। सरकारी आंकडे व जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 20 हजार परिवार है। यदि प्रत्येक परिवार दीपावली के इस त्योहारी सीजन में मिठाई खरीदते हैं तो 10 हजार किलो मिठाई की खपत हुई। यदि इसी तरह ग्राहकों को 70 ग्राम डिब्बों में मिठाई तौलकर बेचा गया तो फिर दुकानदारों की चांदी ही चांदी हुई। वहीं ग्राहकों को जाने-अनजाने में काफी नुकसान उठाना पड़ा।
कार्रवाई का प्रावधान, पर सोये रहे अधिकारी
नियम के मुताबिक इस तरह तौल में हेराफेरी कर मुनाफा कमाने वालों पर जुर्माना का प्रावधान तो है लेकिन जांच के अभाव में दुकानदार बचते आ रहे हैं। विभागी नियमों के अनुसार ऐसे दुकानों को एक हजार रुपए से लेकर 500 रू. तक का जुर्माना हो सकता है। लेकिन नापतौल विभाग के अधिकारी त्योहारी सीजन में भी इस ओर ध्यान नहीं दे देते। जिसका फायदा दुकानदारों द्वारा हमेशा से उठाया जा रहा है।इधर बात करें अधिकारियों की नापतौल विभाग की नींद नहीं खुली।

Chania