Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

बिजली विभाग ने किया शड्यूल जारी, चोरी रोकने की रणनीति भी बनाई
मंदसौर जनसारंगी।

रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिये विद्युत वितरण का शेडयूल भी जारी हो गया है। किसानों को सिंचाई के लिये कुल 10 घंटे बिजली मिलेगी। रबी की सिंचाई के समय रात में बिजली मिलने से ठंड के मौसम में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए बिजली वितरण के समय में परिवर्तन किया गया है। जारी हुए शेडयूल के अनुसार रबी सीजन की सिंचाई के लिये किसानों को दोपहर में छह घंटे व रात में चार घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिये समय सारणी भी जारी की जाएगी। इधर सिंचाई के दौरान होने वाली बिजली चोरी को रोकने और किसानों के लिये पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत कंपनी द्वारा अस्थाई कनेक्शन भी दिये जा रहे है।
 जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनी ने जिले में 10 हजार से अधिक अस्थाई विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक करीब एक हजार किसान कनेक्शन ले चुके है। अभी बोवनी के बाद तेजी से कनेक्शन का कार्य होगा। बिजली अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर सुधार सहित सभी तैयारियां की गई है। किसानों को सिंचाई के लिये अस्थाई कनेक्शन आसानी से दिया जा रहा है। कनेक्शन न लेते हुए बिजली चोरी करने पकड़ाये तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।
मंदसौर जिले में दो लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर रबी की फसलों की बोवनी होगी। जिले में बोवनी शुरू भी हो गई है। इसके साथ ही सिंचाई में बिजली की उपलब्धता बनाये रखने के लिये विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तैयारी की गई है। रबी की फसलाों में सिंचाई के दौरान होने वाली बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली कंपनी ने कमर कस ली है और इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी द्वारा गांव-गांव में सर्वे के लिये टीमें बनाई गई है। यह टीमें गांवों व खेतों में पहुंचेगी। जहां पर बिजली चोरी पाई जाती है वहां पर चालानी कार्रवाई होगी। सिंचाई के लिये किसानों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिये कंपनी द्वारा किसानों को अस्थाई कनेक्शन दिये जा रहे है। लाइनमेन व अधिकारी किसानों को सिंचाई के लिये अस्थाई कनेक्शन लेने के लिये समझाईश दे रहे है। अधिकारियों के अनुसार जिले में रबी सीजन की फसलों की सिंचाई के लिये किसानों को 10 हजार 200 अस्थाई कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, अभी 1045 किसानों ने अस्थाई कनेक्शन लिया है। अधिकारियों का कहना है कि बोवनी के बाद तेजी से कनेक्शन होंगे इसके साथ ही लोड भी बढ़ेगा, इस स्थिति को देखते हुए विद्युत आपूर्ति के लिये सभी आवश्यक तैयारियां की गई है।
------------------------------------

Chania