Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा
मंदसौर निप्र। नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के मामलें की पुलिस द्वारा की गई जांच से असंतुष्ट होकर परिजन बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए भोपाल पहुंचे जहां उन्होने मुख्यमंत्री के समक्ष एसआईटी गठित कर मामलें की पुनः निष्पक्ष जांच करवाने के साथ ही आरोपी का नारकोटेस्ट कराने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जांच पूरी तहर निष्पक्ष होगी, हर एक पहलू की जांच कराई जाएगी और न्याय मिलेगा । राष्ट­ीय साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बंधवार के परिजन जिसमें पूत्र नरेन्द्र बंधवार और भतीजा सोनू बंधवार सहित अन्य समाजजन सम्मिलित थे ।
नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या के बाद इस मामलें में पुलिस ने अब तक जो जांच की है उससे बंधवार का परिवार और शहर की जनता भी संतुष्ट नजर नही आ रही है मामलें की जांच की मांग को लेकर बंधवार का परिवार भूख हड़ताल भी कर चुका है शहर की जनता भी धरना दे चूकी है लेकिन अब तक उच्च स्तरीय जांच के अादेश नही हुए है ऐसे में साहू समाज के राष्ट­ीय अध्यक्ष और समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ बंधवार का परिवार बुधवार को भोपाल पहुंचा और मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने भी परिजनों और साहू समाज से विस्तार से चर्चा की और उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया कि सरकार इस मामलें में किसी भी बिन्दू को नही छोड़ेगी, एक-एक पहलू की पूरी गंभीरता के साथ जांच कराएगी, साहू समाज और बंधवार के परिजन भरोसा रखे उन्हें न्याय मिलेगा ।

Chania