Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पिपलियामंडी जनसारंगी।
झारड़ा नदी में डूबे बालक का दूसरे दिन भी पता नही चला तो ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए। सोमवार सुबह प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ ग्रामीणों ने पिपलिया-मनासा मार्ग पर स्थित झारड़ा पुलिया पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक लगे जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों का आरोप था कि रविवार शाम बालक डूबा था, लेकिन प्रशासन बालक का शव नही निकलवा पाया, गोताखोर की टीम भी पानी में नही उतरी, केवल नाव में बैठकर घूम रही है। जाम की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौके पहंुचे व जाम खुलवाने के लिए निवेदन करते रहे। बाद में एसडीएम ने 4 लाख रुपए लाश मिलने के बाद परिजनों को देने व छह लाख रुपए का प्रपोजल प्रदेश शासन को भिजवाने आश्वासन दिया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों की मांग पर नदी का पानी खाली करने के लिए झारड़ा नदी का स्टापडेम की पाल भी पोकलेन से तुड़वाई।झारड़ा के पास रेतम नदी में रविवार शाम को डूबे 17 वर्षीय विकास पुत्र गोपाल गायरी का लगभग 28 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह तक रेस्क्यू टीम विकास को खोज नहीं पाई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने मनासा-पिपलियामंडी मार्ग जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर गाड़ियां रखकर मार्ग रोक दिया। सड़क पर ही बैठकर जाम लगाया। तहसीलदार वंदना हरित ग्रामीणों को मनाने पहुंची लेकिन वह नहीं माने इसके बाद मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार मौके पर पहुंची व आक्रोशितों से बात की। कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद्र ने एसडीएम रोशनी पाटीदार से कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक विकास किसी भी हालत में नहीं मिल पाया है। टीम केवल नाव से सैर-सपाटा कर रही है। इस पर एसडीएम ने स्टापडैम को तोड़ने का आश्वासन दिया। जाम खुलने के बाद एसडीएम पाटीदार ने पोकलेन व जेसीबी मंगवाई व पानी के निकासी के लिए स्टापडैम की दीवार को एक जगह से 10 फीट तक तोड़ा गया। इस दौरान एसडीओपी टीसी पंवार, टीआई अवनीश श्रीवास्तव, झारड़ा चौकी प्रभारी संदीप मौर्य, सरपंच गणपत पंवार, नीरज जोशी, गणपतलाल पंवार, आनंद हुपेले, नितिन जोशी, पटवारी रघुराम डाबोट, विकेश पाटीदार, दिग्विजयसिंह, विकास पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
यह था मामला-
जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को शाम चार बजे करीब नदी में भैंस के साथ आते समय झारड़ा निवासी 15 वर्षीय बालका विकास पिता गोपाल गायरी डूब गया था, साथ में उसका चचेरा भाई रवि पिता जीवन गायरी भी था, जो तैरकर बाहर आ गया। सूचना पर शाम को तहसीलदार वन्दना हरित व झारड़ा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य घटनास्थल पहंुचे, देर रात्रि मन्दसौर से गोताखोर की टीम भी पहंुची, करीब दो घंटे तक टीम नाव में बैठकर घूमकर देखते रहे, लेकिन बालक नही दिखा। चचेरे भाई रवि ने आशंका जताई थी कि नदी में उसका पैर किसी जलीय जीवजन्तु ने पकड़ा था, संभावना है कि मगर विकास को मगरमच्छ या अन्य कोई जलीय जीवजन्तु खींच ले गया। दो घंटे चला रेस्क्यू रात को दस बजे बन्द कर दिया।
सुबह ग्रामीण उतरे नदी में-
सुबह 7 बजे पुनः बालक को तलाशने के प्रयास शुरु हो गए। करीब 40 से 50 ग्रामीणजन बालक को तलाशने के लिए नदी में उतरे, लेकिन वह नही मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोताखोर की टीम आई, लेकिन टीम के लोग केवल नाव में बैठकर घूमते रहे, कोई भी गोताखोर पानी में नही उतरा। जबकि ग्रामीण पानी में तैरकर बालक को ढंूढ़ने का प्रयास करते रहे। जब प्रशासन बालक को ढंूढ़ने का प्रयास नही करते दिखा तो ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए।
जाली बनाकर टूटे स्टापडैम पर लगाई
रेतम नदी में अभी लगभग 12 फीट पानी भरा हुआ है। पोकलेन से 10 फीट तक स्टापडैम तोड़ने के बाद बाहर निकल रहे पानी में डूबे हुए बालक के आने की आशंका में तार की 10 फीट की जाली लगाई उसे दोनों तरफ से ग्रामीणों ने पकड़ रखा था। इधर आपदा प्रबंधन की बोट में कर्मचारियों के साथ पत्रकार आकाश चौहान भी अपना अंडर वाटर काम करने वाला कैमरा लेकर गए थे। पानी में लगभग हर जगह अंडर वाटर कैमरे से भी सर्चिंग की गई। अंदर चट्टाने भी दिखी पर बालक का कही सुराग नहीं मिला।
आक्रोश देख बुलाया पुलिस बल
चक्काजाम के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने की आशंका में एसडीएम पाटीदार ने अतिरिक्तफ पुलिस बल भी बुला लिया। मल्हारगढ़ टीआई नरेंद्र यादव, नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर, बूढ़ा चौकी प्रभारी अभिषेक बोरासी, पिपलियामंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय सहित पुलिस बल पूरे समय रहा।
चार लाख की आर्थिक सहायता का आश्वासन
ग्रामीणों ने नदी में डूबे विकास गायरी के स्वजन को 10 लाख रुपये की सहायता की मांग की गई। एसडीएम पाटीदार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही छह लाख रुपये राज्य शासन से दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम लगभग चार बजे की 17 वर्षीय विकास गायरी अपने चचेरे भाई रवि गायरी के साथ ज्वालामाता मंदिर के पास स्टापडैम से होकर भैंसे लेकर घर आ रहा था। तभी भेंस को नदी से बाहर निकालने या कुछ अन्य कारणों से विकास गहरे पानी में चला गया। उसके साथ रवि भी गिरा था पर वह तैरकर बाहर आ गया। विकास नदी में डूब गया। इसके बाद गोताखोर व मंदसौर से टीम भी पहुंची। रविवार को भी रात 10 बजे तक रेस्क्यू चलता रहा। इसके बाद सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ।

Chania