Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

गायरी समाज आज सौंपेगा ज्ञापन
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)।
रविवार को झारड़ा नदी में डूबे बालक का शव मंगलवार को नदी में मिला। सोमवार को लाश निकालने की मांग को लेकर पुलिया पर चक्काजाम करने के मामले में पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र सहित 13 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इधर प्रकरण दर्ज करने के विरोध में बुधवार को गायरी समाज 17 नवम्बर को ज्ञापन सौंपेगा।
बालक का शव मिला-
जानकारी के अनुसार  पिछले दो दिनों से बालक विकास पिता गायरी को ढंूढने का प्रयास जारी था। मंगलवार को सुबह बालक का शव नदी में मिला। सूचना पर पुलिस पहंुची, शव को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने धारा 174 में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
छह के खिलाफ मामला दर्ज-
जानकारी के अनुसार झारड़ा चोकी प्रभारी संदीप मोर्य की रिपोर्ट पर मंगलवार को कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, सुनील दिवाणिया, दिनेश गुप्ता, आनन्द हुपेले, राहुल धनगर व नरसिंह नायक के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक लोगों को उकसाने, चक्काजाम, बलवा की धारा 147, 341, 117, 120 में प्रकरण दर्ज किया।
गायरी समाज आज सौंपेगा ज्ञापन-
बालक विकास गायरी का शव नदी से बाहर निकलवाने की मांग को लेकर झारड़ा पुलिया पर चक्काजाम करने पर पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता जोकचन्द्र सहित 6 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का गायरी समाज ने विरोध किया है। गायरी समाज के तहसील अध्यक्ष कचरुलाल धनगर, युवा तहसील अध्यक्ष रामदयाल धनगर ने बताया बालक की मौत पर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, जो गलत है, समाज के लोगों का साथ देने वालों के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर गायरी समाज 16 नवम्बर को दोपहर 12 बजे मल्हारगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपेंगा।
यह था मामला-
जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को झारड़ा नदी में बालक विकास पिता गोपाल गायरी डूब गया था। देर रात्रि शव को निकालने के लिए गोताखोर टीम भी आई वहीं ग्रामीण भी विकास के शव को निकालने के लिए प्रयास कर रहे थे। 15 नवम्बर को भी बालक का शव नही मिला तो ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि गोताखोर की टीम केवल नाव में बैठकर घूम रही है, प्रशासन की ओर से ढंूढने के प्रयास नही हो रहे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने झारड़ा पुलिया पर चक्काजाम कर दिया था। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में प्रशासन ने बालक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने व नदी का पानी कम करने के लिए पुलिया की पाल भी तोड़ी थी।

Chania