Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना की दूसरी लहर भयावह होने के बाद भी लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए जागरूकता नहीं दिखा रहे है। इसी के चलते बुधवार को चलाऐ गए वैक्सीनेशन महाअभियान में कलेक्टर खुद मैदान में उतरे और गुजरदा और मुल्तानपुरा की गली-गली में पहुंचे और लोगों को जागरूक किया और उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने की प्रेरणा दी।  एक दिन के अभियान में 55 हजार वैक्सीन लगाऐ जाने का लक्ष्य था लेकिन शाम तक 37 हजार 83 डोज लग पाऐ थे।
जिले में अब तक पहला डोज तो 9 लाख 51 हजार 608 लोगों को लग चुका है। पर 84 दिन पूरे होने के बाद भी लोग सेकंड डोज नहीं लगवा रहे हैं। इसके चलते मंगलवार शाम तक 4 लाख 24 हजार 10 लोगों ने ही सेकंड डोज लगवाया था। बुधवार को महाभियान में 55 हजार लोगों को डोज लगवाने का लक्ष्य तय किया था इसमें 37 हजार लोगों ने वैक्सीन सेंटरों पर पहुंचकर टीका लगवाया है। अब दिसंबर तक जिला प्रशासन ने जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र की लक्षित जनसंख्या 10 लाख 23 हजार 493 लोगों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य लिया है। इसको लेकर ही ज्यादा सक्रियता दिख रही है। पिछले बुधवार को भी महज 15 हजार लोगों ने ही वैक्सीन का डोज लगवाया था। तो इस बार कलेक्टर गौतमसिंह सुबह से ही मैदान में उतर आए। वह मुल्तानपुरा व गुजरदा गांव पहुंचे और छोटी- छोटी गलियों में पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात कर हालचाल पूछे। वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी भी ली। युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी युवा गांव में छूटे हुए लोगों को सेंटर पर लाकर डोज लगवाए। यह सभी युवाओं की जिम्मेदारी है। एक युवा व्यक्ति दो व्यक्तियों को लेकर आएगा, तो बहुत जल्द शत-प्रश वैक्सीनेशन हो जाएगा। वैक्सीन सेंटर पर उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि सेंटर पर वैक्सीनेशन के पश्चात अगर कोई व्यक्ति छूटता है तो तुरंत गली-गली, घर-घर पहुंचकर सभी छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करें।
क्षेत्रिय संचालक ने भी किया अवलोकन
वैक्सीनेशन महाअभियान को स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रिय संचालक डॉ लक्ष्मी बघेल ने भी मंदसौर जिले में अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बीएमओं को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र मे चौपाल लगाकर दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाऐ। कामकाज से लोटने वाले लोगों के लिए देर रात्री में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाए और सौ प्रतिक्षत लक्ष्य प्राप्ति करें। इस दौरान सहायक साख्यिकी अधिकारी उज्जैन विजय गोठवाल, एमएनडी अधिकारी राकेश शर्मा, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर सीतामऊ डॉ अरविंद चौहान, ब्लाग प्रोग्राम मैनेजर कमलेश भाटी आदि उपस्थित थे।
आकोदडा में निकल जागरूकता रैली
वैक्सीनेशन महाअभियान में ग्राम आकोदडा में जागरूकता रैली निकाली गई तथा मानव श्रृंखला बनाई गई, पेम्पलेट वितरित कराऐ गऐ। इस दौरान ग्रामीणों ने दूसरा डोज लगवाने की शपथ ली।
Chania