Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मेला परिसर में झूला, चकरी लगे, नही ंसज पाई अभी तक दूकाने
मंदसौर जनसारंगी।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर आज शिवना नदी में दीपों से जगमग आस्था की टाटियां विसर्जित होगी। बडी संख्या में मंदसौर से लेकर ग्रामीण अंचल और राजस्थान तक से जनमैदनी मंदसौर पहुंचेगी। हालांकि इस बार भगवान पशुपतिनाथ मेले की अनुमति देरी से मिलने के कारण अभी तक मेला सज नहीं पाया है। मेला परिसर में झूले-चकरी लग गऐ लेकिन अभी तक दूकाने नहीं लगी है जबकी कार्तिक पूर्णिमा मेले में व्यापार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
कोरोना गाइड लाईन के कारण शुरूआत में कलेक्टर ने मेले की अनुमति देने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने सीएम शिवराजसिंह चौहान तक यह बात पहुंचाई तो शासन ने कोविड नियमों का पालन करते हुए मेले की अनुमति दे दी लेकिन अनुमति विलंब से मिलने के कारण मेले की तैयारियां ही पूरी नहीं हो पाई। कार्तिक मास की एकादशी से मेला प्रारम्भ होता है लेकिन इसके दो दिन पहले ही अनुमति मिली जिसके कारण ताबड़तोड़ नपा ने मेला परिसर को तैयार किया और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दूकानों का निर्माण करवाकर लॉटरी के माध्यम से दूकाने आवंटित की इसके बाद व्यापारियों ने दूकानों को सजाना शुरू किया। अब शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है जबकी एकादशी से प्रारम्भ होने वाले मेले में कार्तिक पूर्णिमा का सबसे ज्यादा महत्व होता है इसके एक दिन पहले से ही मेला परिसर में भीड आने लगती है। इसी के चलते गुरूवार को भी बडी संख्या में ग्रामीण मेला परिसर में आऐ थे लेकिन मेले मे अभी तक दूकाने लग हीं नहीं पाई। हालांकि झूले चकरी लग गऐ लेकिन यह भी अभी तक पूरी तरह से चालु नहीं हो पाऐ है। इधर मेला सज हीं रहा था कि गुरूवार को बारिश भी हो गई जिसके कारण मेले में दूकाने लगाने वाले व्यापारियों की तैयारिया भी प्रभावित हुई।
आधे -अधूरे सजे मेले में आज कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आऐंगे और दीपों से जगमग आस्था की टाटियों को विसर्जित करेंगें। मेले में आने वाली भीड़ के कारण पुलिस और प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां की है। शिवना नदी में किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए नदी के तट पर जालियां और बेरिकेटिंग की गई है। इसके साथ नदी के किनारों पर गौताखोरों की भी तैनाती की गई है। पूरे मेला परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Chania