Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

जगह-जगह पसरी पड़ी गंदगी, जिम्मेदार ध्यान देने को ही तैयार नहीं
मंदसौर। इस बार डेंगू ने मंदसौर में पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। इसका कारण स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ने बता दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट ने मंदसौर में सफाई की हकीकत को बयां कर दिया, पहले अधिकारी कह रहे थे बीस में आएंगे। लेकिन पिछले साल के पचास वे स्थान से खिसकर मंदसौर 63वें नंबर पर पहुंच गया।हालांकि प्रदेश में सातवां नंबर है जो पिछले साल 13 वॉ नंबर था।
डेंगू के फैलने का कारण रहा सफाई व्यवस्था में कमी। करोड़ों खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था की शहर में वाट लगी पडी है। इसको स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट ने बयां कर दिया। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण की साल 2021 की ताजा रिपोर्ट में बगैर नपाध्यक्ष वाली मंदसौर नपा को 63 वीं रैकिंग मिली है, साल 2020 में मंदसौर नपा की रैकिंग 50 वीं थी, इस तुलना में इस बार प्रदर्शन तुलनात्मक कमजोर रहा। उल्लेखनीय है कि मंदसौर नपा को साल 2020 की रिपोर्ट में 50 वां और 2019 की रिपोर्ट में देशभर में 104 वां स्थान मिला था। वहीं नीमच जिला 90 वें स्थान से 88वें पर आया है, तुलनात्मक 2 रैंकिंग का फायदा रहा।    केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कुल 6000 अंकों को लेकर यह मूल्यांकन कराया था। जिसमें नगरीय निकाय के तहत मंदसौर के 40 वार्डों में सफाई इंतजामों को लेकर परफामेंस देखी गई। इसमें टोटल ओडीएफ स्तर, स्टार रैटिंग के अलावा स्वच्छता दलों का गुपचुप सर्वे तक शामिल रहता है। इसी आधार पर कुल अंकों को लेकर मूल्यांकन होता है। नपा स्तर में दस्तावेज तक के अंक शामिल रहते हैं।
कलेक्टर भी नहीं सुधरवा पाए सफाई व्यवस्था
मंदसौर नपा को जो ताजा रैकिंग मिली है, उस दौरान नपा की जिम्मेदारी कलेक्टर मनोज पुष्प के जिम्मे रहीं। 2021 को लेकर ताजा सर्वेक्षण फरवरी-मार्च 2021 के दौरान हुआ था, जबकि 26 जनवरी 2021 को मंदसौर नपाध्यक्ष राम कोटवानी का कार्यकाल पूरा हुआ था। इसके बाद से अब तक यह जिम्मेदारी नपा प्रशासक के तौर पर कलेक्टर संभालते आ रहे हैं। यानि अब जो रैकिंग मिली है वह सर्वे तत्कालीन कलेक्टर पुष्प के कार्यकाल में हुआ था। इसी तरह नीमच जिला साल साल 2019 में 47 वें, 2020 में 90 वें स्थान के बाद अब 88 वें पर आया है। यहां भी नपा की बागडोर प्रशासन के हाथ में रही है। चुनाव ना होने से अध्यक्ष पद कलेक्टर संभाले हुए हैं।
चार साल में सिर्फ एक बार आए टॉप पचास में
चार साल के परिणाम में नपा केवल एक बार टॉप 50 में अपनी जगह बना पाई है। जबकि दो बार टॉप 100 एवं एक बार तो टॉप 100 से भी बाहर रही है।इस बार अधिकारी अच्छी परीक्षा देने व टॉप 20 में शामिल होने की उम्मीद लगाए बेठे थे। लेकिन हकीकत में शहर की सफाई व्यवस्था परिषद भंग होने के बाद से चरमराई हुई हैं। ग्राउंड लेवल पर हकीकत यह है कि शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के कोई पुख्ता इंतजाम नपा के पास नहीं है।
करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्थिति जस की तस
करोड़ों रुपया सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जा रहा है। संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है। शहर में घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए करीब 34 वाहन हैं इसके बाद भी शहर में गंदगी के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। नपा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में जमीन पर खड़ी है, वहीं ठोस अपशिष्ठ में मात्र गिले कचरे से खाद बनाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है।  नपा ने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए जगह-जगह गिले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन लगवाएं थे। लेकिन वर्तमान में 50 फीसदी स्थानों पर भी डस्टबीन नहीं बचे है, वहां केवल लोहे के एंगल ही शेष रह गए है।
पिछले सालों में मंदसौर की स्थिति
वर्ष - रैंक
2017 - 74
2018 - 24
2019 - 104
2020 - 50
2021-63

Chania